New India News
Otherदेश-विदेशराजनीति

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर चुप कैसे रहा जा सकता है?

Newindianews/CG पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास ने कहा कि यह अब तक सबसे बड़ा वित्तीय फ्रॉड है. दुनिया हमारी छवि इससे क्या बन रही है? यह सभी बड़ा सवाल है.

‘हम अडानी के हैं कौन’ पर आज देशभर में कांग्रेस की ओर से पत्रवार्ता की जा रही है. इस कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास महंत ने पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के साथ रायपुर में मीडिया से रू-ब-रू हुए. भक्त चरण दास ने कहा कि देश में जब से मोदी सरकार आई है. देश में मानव संसाधन में कमी आई है. नोटबन्दी, कोरोना, महंगाई ने देश की आर्थिक स्थिति बदतर कर दी. आज देश में महंगाई कई गुना बढ़ गई है. देश में बेरोजगारी है. विश्व भर से 4 गुना अधिक है. देश में बेरोजगारी दर 9 फीसदी तक पहुँच गई है. 20 करोड़ रोजगार खत्म हुआ है.

उन्होंने कहा कि देश की जनता को गुमराह करने भाजपा की सरकार साम्प्रदायिक मुद्दों को सामने लाती हैं. राहुल गांधी इन तमाम मुद्दों को जनता के सामने लाते रहे. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्होंने जनता के सामने हकीकत को बयां किया. संसद में हमारे नेताओं ने इन मुद्दों को उठाया, लेकिन राहुल गांधी के भाषण को भी हटाने का काम किया गया. यह पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है. देश की जनता यह सब देख रही है. राहुल गांधी जो सवाल उठा रहे हैं, वो देश के लिए जरूरी है. लेकिन सत्ता पक्ष अब इन सवालों से डरने लगी है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर चुप कैसे रहा जा सकता है? क्या देश के लिए अच्छा होगा? भारत की जनता की जमापूंजी से अगर अडानी कंपनी ग्रो करे, वह भी फर्जी तरीके से तो क्या इस पर चुप रहा जा सकता है? कांग्रेस पार्टी जनता के पैसे डूबने पर चुप नहीं रह सकती. कांग्रेस इस मामले में लड़ रही है और लड़ेगी. एक से एक फ्राड हुआ है. मोदी सरकार की ओर से अडानी को सपोर्ट किया गया. हमने इस पर मामले की जेपीसी जांच की मांग की है, लेकिन इस मोदी सरकार फैसला नहीं ले रही है.

Related posts

“हमर छत्तीसगढ़” आसिफ इक़बाल की कलम से अंक 83

newindianews

देश के नवनिर्माण मे, देश के विकास मे सत्य और अहिंसा के दम पर करोड़ो भारतीयो को एकत्रित करके देश को आजादी दिलाई : मोहन मरकाम

newindianews

9/11 हमले की बरसी पर बोले अमेरिकी राष्ट्रपति “मैं उन सभी लोगों के दुख को महसूस कर सकता हूं, जिन्होंने अपने परिवार के किसी सदस्य को इस हमले में खोया

newindianews

Leave a Comment