New India News
नवा छत्तीसगढ़राजनीति

“हमर छत्तीसगढ़” आसिफ इक़बाल की कलम से अंक 72

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ‘भरोसे का सम्मेलन’ से जुड़ी 5 बड़ी घोषणाएं..

बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में ‘इंदिरा गांधी महिला सहकारी बैंक’ की स्थापना करने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भरोसे का सम्मेलन में 5 बड़ी घोषणाएं की हैं जिन‌का सीधा संबंध छत्तीसगढ़ व जनता से जुड़ी लोक कल्याण हितार्थ है। इन घोषणाओं में नारायणपुर में शासकीय आदर्श महिला महाविद्यालय नारायणपुर का नामकरण वीरागंना रमोतीन महिला शासकीय आदर्श महाविद्यालय नारायणपुर होगा। इसी तरह नारायणपुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र केरलापाल का नामकरण घोटुल के संस्थापक देव लिंगो मुदियाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र केरलापाल नारायणपुर होगा। जबकि दंतेवाड़ा शासकीय नवीन महाविद्यालय कटेकल्याण का नामकरण ‘हिडमा मांझी शासकीय महाविद्यालय कटेकल्याण किया जावेगा। बीजापुर शासकीय नवीन महाविद्यालय भैरमगढ़ का नामकरण धुर्वाराव माड़िया शासकीय महाविद्यालय भैरमगढ़ के नाम से किया जावेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की इन 5 घोषणाओं से बस्तर भाग की जनता मे हर्ष व्याप्त है

भिलाई स्टील प्लांट की करोड़ों की जमीन से कब्जेदारों को हटाने की कवायद जारी…

भिलाई इस्पात संयंत्र की करोड़ों की जमीन को कब्जेदारों के चंगुल से बचाने की कोशिशें चल रही है। अब ग्रामीण इलाके से कब्जेदारों को खदेड़ने का उपक्रम चालू हो गया। इसी सिलसिले में शिवनाथ नदी के किनारे खेती की जा रही थी। इनके कब्जे से 12 एकड़ खेती जमीन कब्जेदारों से मुक्त कराया गया है जिनकी कीमत करीब 7 करोड़, बताई जा रही है। संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के भूमि विभाग व प्रवर्तन विभाग द्वारा ग्राम चिखली दुर्ग में कार्रवाई की गई। यहां कब्जेदारों द्वारा बड़े पैमाने पर खेती की जा रही थी। संयंत्र की मुक्त कराई गई जमीन का सीमांकन कर मापी की गई और पंचनामा बनाया गया है। इस मुक्त 12 एकड़ भूमि का बाज़ार मूल्य 7 करोड़ रुपए आंका गया है।

बिजली बिल हाफ योजना से 42 लाख लोगों को 3236 करोड़ रुपए की छूट मिली…

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि बिजली बिल हाफ योजना से 42 लाख उपभोक्ताओं को अब तक 3236 करोड़ रुपए की छूट से राहत मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ जीरो पावर कट राज्य है और बिजली बिल हाफ योजना से लोगों को राहत मिली है। उन्होने कहा कि वर्ष 2018 में जहां पीक आवर में 4100 मेगावाट बिजली खपत थी वहीं वर्ष 2023 में यह खपत ज्यादा बढ़कर 5100 मेगावाट होने के बावजूद बिजली आपूर्ति बिना बाधा के जारी है। उक्ताशय की बातें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश स्तरीय पावर इंजीनियर्स कॉन्क्लेव 2023 के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पावर कम्पनीज के अभियंता संवर्ग को 3 प्रतिशत तकनीकी भत्ता तथा अधिकारी-कर्मचारियो के लिए कैश लेस चिकित्सा सुविधा जल्द करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ विद्युत् मंडल अभियंता संघ कार्यालय का वर्चुअल लोकार्पण तथा पॉवर सेक्टर की महत्वपूर्ण जानकारियों पर आधारित स्मारिका का विमोचन भी किया। उन्होंने बताया कि कोरबा में 1320 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल यूनिट की स्वीकृति दी गई है जो राज्य का जीरो पॉवर कट स्टेट बनाए रखने की दिशा में कारगर कदम साबित होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अलावा संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, पॉवर क‌म्पनी की प्रबंध निदेशक श्रीमती उज्जवला बघेल, कम्पनीज के प्रबंध निदेशक मनोज खरे, कम्पनीज के प्रबंध निदेशक संजीव कटियार सहित कम्पनीज के अध्यक्ष हेमंत वर्मा, संघ के अध्यक्ष राजेश पाण्डेय विशेष रूप से उपस्थित रहे।

भिलाई निगम को 7 करोड़ का चूना लगाया, 200 लोगों ने फर्जी प्रापर्टी टैक्स का चेक देकर।

क्या कोई विश्वास कर सकता है भिलाई नगर निगम को आवासीय एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान का संपत्ति टैक्स के नाम पर 200 से अधिक लोगों ने फर्जी चेक देकर करीब सात करोड़ से अधिक का फर्जीवाड़ा किया है। अब इन लोगों के खिलाफ एफआईआर की तैयारी की जा रही है। यह फर्जीवाड़ा कोई ढाई साल से चल रहा है। निगम प्रशासन ने जब सम्पत्ति टैक्स के इन चेक्स को बैंक में जमा कराया, तब खाते में पैसा ना होने पर चेक बाउंस हो गया और फर्जी चेक्स की कलाई खुलती गई। ऐसा काम करने वाले रसूखदार लोग बताए जा रहे हैं निगम आयुक्त ने जब ऐसे लोगों की सूची बनवाई तब 85 लोगो के नाम संज्ञान में आए हैं। अब फर्जी चेक्स देने वालों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। वहीं इस मामले में निगम के अधिकारी-कर्मचारी की संलिप्तता पाई जाने पर भी कड़ी कार्रवाई करने के संकेत मिल रहे हैं।

रायपुर से मुंबई के बीच सीधी बस सेवा शुरू…

रायपुर से मुंबई के बीच रेल एवं हवाई सेवा उपलब्ध है, अब सड़क मार्ग से रायपुर – मुंबई के बीच सीधी बस सेवा शुरू की गई है। बस सेवा शुरू इसलिए हो पाई है क्योंकि नागपुर से मुंबई के बीच समृद्धि महामार्ग बनने से सुलभ हो पाया है। यह व्यावसायिक लाभ के लिए सीधी बस सेवा का फायदा मिलेगा। इसके लिए मल्टी एक्सल स्लीपर बस चलेगी। रायपुर से मुंबई की दूरी बस से 23 घंटे मे पूरी होगी और इसका किराया 2000 से 2200 रुपए रखा गया है। यह बस सेवा अंतरराज्यीय बस स्टैण्ड भाटागांव से दोपहर 12 बजे रवाना होगी दूसरे दिन सुबह 10 बजे मुंबई पहुंचेगी। इस तरह रेल एवं हवाई सेवा से जुड़े रायपुर-मुंबई के बीच सीधी बस सेवा का लाभ छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र दोनों राज्यों को मिलेगी

सफाई बेहतर बनाने मुख्यमंत्री ने दी 84 सफाई वाहनों की निगम को सौगात..

हमर छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में भेंट – मुलाकात कार्यक्रम के दौरान, रायपुर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिए 10 करोड़ 12 लाख रुपए की लागत के छोटे- बड़े 84 वाहनों की सौगात निर्माण को दी है। इन वाहनों की मदद से निगम क्षेत्र में कचरा व दूसरे अपशिष्टो को एकत्र कर के उनका परिवहन करने और उनका निष्पादन करने में बड़ी सुविधा होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 30 हाइड्रोलिक टिपर, 30 मिनी टिपर, 07 यूटिलिटी विकल्प, 05 वैक्यूम सक्शन मशीन, 01 चैन माउंटेड डिगर, 01 तीन क्यूबिक मीटर के हाइड्रोलिक टिपर, 03 मिनी पोकलेन, 01 ट्रैक्टर संचालित वाटर कैनन सिस्टम, 06 कैफर और 01 बोलेरो वाहन नगर निगम को सौंपे। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र चौबे, उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज़ ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा, संचालक नगरीय प्रशासन डॉ. अयाज़ फकीर भाई तंबोली, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे, निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, सहायक कलेक्टर जयंत नाहटा सहित बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।

देश के सुप्रसिद्ध शायर गुलज़ार साहेब फरमाते हैं

हंसते रहोगे तो दुनिया साथ है,,

वरना आंसुओं को तो आंखों में भी जगह नहीं मिलती”

Related posts

छत्तीसगढ़ मंत्री परिषद की बैठक में महत्वपूर्ण फैसले लिए गए देखे पूरी खबर

newindianews

रत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला : देश की राजधानी में बिखरेगी छत्तीसगढ़ की बहुरंगी छटा

newindianews

केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के हक का पैसा नहीं दे रही है : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

newindianews

Leave a Comment