Newindianews/Raipur रमज़ान का पवित्र महीना चल रहा है रायपुर शहर के हर गली मोहल्ले में दावते ए इफ्तार का आयोजन रखा जा रहा है सब से अच्छी बात ये है इस इफ्तार में सभी धर्म के लोग शिरकत कर रहे है राजधानी रायपुर में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता अपने निवास पर इफ्तारी का इन्तेजाम भी कर रहे है राजधानी रायपुर के राजातालाब में कांग्रेस के शहर जिला महामंत्री शब्बीर खान के निवास पर भी इफ्तार का आयोजन किया गया था सभी धर्म के लोगो ने इस इफ्तार में अपनी उपस्थिति दर्ज की
राजधानी रायपुर में सभी धर्म के व समाज के लोग एक जगह इकट्टा होके ये संदेश दे दिया है की राजधानी रायपुर के लोग अमन शांति में रहना पसंद करते है उनके बीज किसी भी तरह का धार्मिक मदभेद कोई नही पैदा कर सकता इस आयोजन में
छत्तीसगढ़ सह प्रभारी चन्दन यादव शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष गिरीश दुबे श्रम कल्याण मंडल से शरीक रईस खान, पार्षद कामरान अंसारी एवं कई वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता व पत्रकार के इफ्तार में शामिल हुए इफ्तार के इंतेज़ाम को काफी सराहा