New India News
देश-विदेशनवा छत्तीसगढ़राजनीति

मोहन भागवत कल आएंगे राजधानी रायपुर 10 से 12 सितंबर, अखिल भारतीय समन्वयक समिति की बैठक

Newindianews/Raipur  संघ प्रमुख व सरसंघचालक डा. मोहन भागवत छह सितंबर को राजधानी रायपुर पहुंच आ रहे हैं। अन्य पदाधिकारी 9 सितंबर को पहुंचेंगे। इनमें सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सह सरकार्यवाहों में डा. कृष्ण गोपाल, डा. मनमोहन वैद्य, रामदत्त चक्रधर, श्रीमुकुंदा और अरुण कुमार, अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर भी शामिल होंगे। इसके अलावा भारतीय मजदूर संघ के हिरण्यमय पंड्या व बी. सुरेंद्रन, विश्व हिंदू परिषद के आलोक कुमार व मिलिंद परांडे, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आशीष चौहान व निधि त्रिपाठी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व बीएल संतोष, भारतीय किसान संघ के दिनेश कुलकर्णी, विद्याभारती के रामकृष्ण राव व जीएम काशीपती, राष्ट्र सेविका समिति के वंदनीया शांता व अन्न्दानम सीताम, वनवासी कल्याण आश्रम के रामचन्द्र खराडी व अतुल जोग शामिल होंगे।

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की 10 से 12 सितंबर तक प्रस्तावित अखिल भारतीय समन्वयक समिति की बैठक राजधानी के एयरपोर्ट से लगे जैनम भवन में होगी। इस बैठक में संघ से प्रेरित और अनुषांगिक संगठनों को अपने-अपने कामकाज का ब्यौरा देना होगा। इसमें संघ प्रमुख उनसे संवाद करेंगे। इस दौरान विभिन्न संगठनों के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी मौजूद होंगे। विविध क्षेत्रों में काम करने वाले संगठनों के लिए अगले तीन वर्ष का एजेंडा भी तय किया जाएगा।

 

Related posts

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम ने अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

newindianews

कृष्ण कुंज से छत्तीसगढ़ की संस्कृति से जोड़कर पर्यावरण का संरक्षण होगा

newindianews

रींवा में आयोजित कर्मा जयंती में शामिल हुए नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया

newindianews

Leave a Comment