Newindianews छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के घर ईडी के छापे को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन किया ईडी की छापेमारी से आक्रोशित कांग्रेस नेताओं ने ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ का कहना है की भाजपा के बनाए हुए स्क्रिप्ट पर ईडी काम कर रही है. ऐसा करेंगे तो एजेंसियों पर भरोसा उठ जाएगा. सभी एजेंसियों को निष्पक्षता बनाकर रखनी चाहिए. एजेंसी का राजनीतिक दुरुपयोग नहीं होना चाहिए. देश के चारों तरफ अंधेरा था, तो उस समय कांग्रेस ने लड़ाई लड़ी. सब जगह संघर्ष जारी रहेगा.सोमवार को दिन भर चली पूछताछ और तलाशी अभियान के बाद ED के अधिकारी कांग्रेस कुछ कोंग्रेसी नेताओ को दफ्तर लेजाते दिखे जिसका घेराव कांग्रेस के युवा नेताओ ने किया वही रायपुर में आज ईडी के दफ्तर में कॉंग्रेसियो ने आक्रामक प्रदर्शन किया रायपुर के पार्षद महापौर समते कई युवा भरी संख्या में लोग दफ्तर में सामने नारेबाजी की कांग्रेस के रायपुर राजधानी के फायर ब्रांड पार्षद कामरान अंसारी, अनवर हुसैन, बंटी होरा, ने अपने समर्थको के साथ ईडी के दफ्तर पहुंचे मीडिया के सामने उन्होंने वह केंद्र सरकार को खूब खरी खोटी सुनाई कांग्रेसी नेताओ की गिरफ़्तारी पर उन्होंने हमारे संवादाता से बात करते हुए कहा
लोकतंत्र में इस तरह की तानाशाही का हम सभी पुरजोर विरोध करते है जनता इस वक्त महगाई से बहुत ही परेशान है केंद्र सरकार को उसपर ध्यान देना चाहिए जो कांग्रेस पार्टी पिछले 70 सालो से जन सेवा का कार्य कर रही है उसमे बाधा डालने के काम भाजपा शुरू से करते आई है वे अपने हथियार के तौर पर सरकारी अधिकारियो का इस्तेमाल करती है ईडी के लोग यदि सही होती तो भाजपा नेताओ के इशारो पर काम नहीं करते ईडी कार्यवाही से कांग्रेस अधिवेशन में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला हम कांग्रेसी ने बहुत सी लड़ाई लड़ी है भाजपा के समर्थित सरकरी अधिकारी ये समझ ले की उनपर कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता नज़र बनाये हुए है