Newindianews/Raipur अखिल भारतीयअसंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस कर्मचारी (कांग्रेस) की लिस्ट जारी की है अपने ट्वीटर हैंडल से छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तर की अपने पाधिकारियो की लिस्ट जारी करते हुए शुभकामनाएं देते हुए सभी की नियुक्ति स्वीकृत करने की घोषणा की है छत्तीसगढ़ प्रदेश के रायपुर जिले से मोहम्मद समीर खान को प्रदेश महासचिव पद पर नियुक्त किया गया है समीर खान बीते कई वर्षो से कांग्रेस के साथ जुड़े हुए है उनके कार्यशैली से सभी कांग्रेसी जनप्रतिनिधि वाकिफ थे उनकी इस काबिलियत को देखते हुए उन्हें अखिल भारतीयअसंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस ने इस जिम्मेदारी दी गई है
#KKC के राष्ट्रीय चेयरमैन @Dr_Uditraj जी ने #केकेसी छत्तीसगढ़ के निष्क्रिय पदाधिकारियों के स्थान पर प्रदेश एवं जिले स्तर के नए पदाधिकारियों की नियुक्ति हेतु स्वीकृति दी।
नवनियुक्त पदाधिकारियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।@INCChhattisgarh pic.twitter.com/ZClpJ6TOEs
— KKC INDIA (@kkc_india) January 11, 2023