Newindianews/Raipur श्रीबालाजी हॉस्पिटल परिसर में स्थापित भव्य श्रीबालाजी भगवान मंदिर का चौथा वार्षिक उत्सव धूम-धाम से मनाया जा रहा है। वार्षिक उत्सव समारोह का शुभारंभ श्री बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के चेयरमैन डॉ. देवेंद्र नायक ने विधि विधान से पूजा अर्चना अंकुर अर्पण कर किया। इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों, भक्तजनों और जजमानों ने भगवान श्री बालाजी का आशीर्वाद ग्रहण किया। 27 अप्रैल बुधवार से प्रारंभ हुए इस समारोह का समापन 1 मई 2022 रविवार को होगा। मंदिर में कार्यक्रम- 27 अप्रैल बुधवार को अंकुर अर्पण संध्या 6.00 बजे से शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा। 28 अप्रैल गुरुवार को श्री धनवंतरी अभिषेकम प्रात:7.00 बजे से, श्रीविष्णु सहस्त्रनाम हवन एवं पूजन संध्या 6.00 बजे से। 29 अप्रैल शुक्रवार को श्री विष्णु मूर्ति अभिषेकम प्रात:7.00 बजे से, श्रीविष्णु सहस्त्रनाम हवन एवं पूजन संध्या 6.00 बजे से, 30अप्रैल शनिवार को श्रीबालाजी अष्टोत्तरशत कलश अभिषेकम प्रात: 7.00 बजे से, श्री विष्णु सहस्त्रनाम हवन एवं पूजन संध्या 6.00 बजे से, 01 मई रविवार को, श्री भूनीला सहित श्री वेंकटरमन अभिषेकम प्रात:7.00 बजे से.श्री विष्णु सहस्त्रनाम हवन एवं पूजन संध्या 6.00 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम के आयोजक श्री बालाजी जनकल्याण सेवा समिति ने समस्त नागरिकों से अपील की है कि श्रीबालाजी भगवान के चतुर्थ वार्षिक उत्सव में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।