छत्तीसगढ़ में खेल अकादमियों का संचालन उद्योगों के ‘सीएसआर फंड’ से होगा…
हमर छत्तीसगढ़ राज्य के खेलों के विकास, बेहतर अधोसंरचना बनाने, खिलाड़ियों को ज़रूरी सुविधाएं देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने खेल अकादमियों का संचालन उद्योगों के ‘सीएसआर फंड’ से कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए अन्तराष्ट्रीय स्तर के मानकों से खेल अकादमियों को तैयार एवं संचालन किया जावेगा। इसे सुनिश्चित करने के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उद्योग प्रतिनिधियों की बैठक शीघ्र ही आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि इसके लिए खेल विकास प्राधिकरण की गवर्निंग बॉडी ने निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, (1) नारायणपुर जिले में आवासीय मलखम्ब अकादमी – भिलाई इस्पात संयंत्र, (2) आवासीय शूटिंग रेंज व शूटिंग अकादमी – जिला स्टील एवं पावर लिमिटेड, (3) हॉकी, एथलेटिक्स व तीरंदाजी के एक्सीलेंस सेंटर बहरतराई बिलासपुर जिले में, (4) आवासीय तीरंदाजी अकादमी रायपुर जिला – एनएमडीसी लिमिटेड को चिन्हित किया गया है। (5) गैर – आवासीय एथेलेटिक्स अकादमी रायपुर जिला – बजरंग पावर एंड स्टील, (6) आवासीय हॉकी अकादमी – अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी, (7) आवासीय वॉलीबॉल स्वीकिंग, बास्केटबॉल, फुटबॉल अकादमी – बालको के साथ साथ एनटीपीसी लिमिटेड कोरबा, (8) आवासीय बालिका कबड्डी अकादमी – गोपाल स्पंज एंड पावर प्रा.लि. के साथ मिल इस्पात प्रा.लि. तखतपुर, (9) राज्य खेल प्रशासनिक बहरतराई बिलासपुर में अधोसंरचनाओं का विकास करने के लिए एसईसीएल बिलासपुर को जम्मेदारी दी गई है। यूनिक 24 सी.जी. वेब पोर्टल के अनुसार, सीएसआर मद से खेल अकादमियों को विकसित करने खेल विकास प्राधिकरण की बैठक 15 जून 2022 को हुई थी, जिसमें उद्योगों को चिन्हित किया गया है।
छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक न्यायालय के अध्यक्ष बने श्रम विभाग के रिटायर प्रमुख सचिव रविशंकर शर्मा…
छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक न्यायालय के अध्यक्ष के पद पर श्रम विभाग के रिटायर प्रमुख सचिव रविशंकर शर्मा को नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल उनकी 65 वर्ष की आयु तक होगा। राज्य सरकार के श्रम विभाग के उप सचिव आशुतोष पाण्डेय ने 30 नवंबर 2022 को उक्ताशय का आदेश जारी किया है।
नई ट्रैन की सौगात : बिलासपुर से नागपुर के बीच चलेंगी वंदेभारत ट्रैन…
हमर छत्तीसगढ़ राज्य की न्यायधानी बिलासपुर जोन के अंतर्गत बिलासपुर से नागपुर के बीच अत्याधुनिक नई ट्रैन वंदेभारत का परिचालन शुरू हो रहा है। वंदेभारत ट्रैन का तीन स्टेशनों पर स्टॉपेज होगा। गौरतलब है कि इसी माह 11 दिसंबर 2022 से बिलासपुर से चलकर नागपुर जाने वाली वंदेभारत ट्रैन का रायपुर, दुर्ग और गोंदिया में तीन स्टॉपेज होगा। ये वंदेभारत ट्रैन कुल 412 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 5.30 घंटे में पूरा करेगी। वंदेभारत ट्रैन सप्ताह में 6 दिन चलाई जाएगी। रेल यात्रियों के लिए इस ख़ुशी के लिए वंदेभारत ट्रैन को रेलवे बोर्ड से मंजूरी भी मिल गई है। यह ट्रैन सिर्फ शनिवार को नहीं चलेगी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर स्टेशन से वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
“राहे दुनिया में ना कर ठोकरें खाने से गुरेज़,,,ठोकरें खाने से इन्सान संभल जाता है