New India News
देश-विदेशराजनीति

भाजपा के नेता पहले बैठक कर तय करे शराबबंदी या शराब में पिकअप : कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर

 

नंदकुमार साय और राम विचार नेताम के शराब को लेकर अलग-अलग विचार

Newindianews/Raipur शराब को लेकर भाजपा नेताओं के विरोधाभासी बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा के नेता आपस में बैठक कर तय कर ले कि उन्हें शराबबंदी पर बात करनी है या शराब की पिकअप पर? शराब को लेकर भाजपा के नेताओ का अलग-अलग सुर हैं भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय आदिवासी क्षेत्रों में शराबबंदी की बात करते हैं और राज्यसभा सदस्य राम विचार नेताम शराब में पिकअप नहीं आने की बात करते हैं भाजपा शराब को लेकर दिग्भ्रमित है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सरकार में रहते 138 साल पुरानी आबकारी नीति को बदल कर सरकारी शराब की दुकान की शुरुआत की थी एक हजार की आबादी से लेकर बड़ी आबादी तक शराब को आसानी से पहुंचाने दुकान उनके द्वारा खोला गया था। यही हाल भाजपा के अन्य प्रदेशों में भी है मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान कि सरकार घर घर में बीयर रखने की छूट दे रही है महिलाओं के लिए शराब की दुकान खोल रही है और पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेत्री उमा भारती शराबबंदी की मांग कर रही हैं बिहार में नीतीश कुमार शराबबंदी की बात करते हैं और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष शराब बंदी के नियम को शिथिल करने की बात करते हैं।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने शराबबंदी को घोषणा पत्र में शामिल करते वक्त छत्तीसगढ़ के अनुसूचित क्षेत्रों को मिले उनके कानूनी अधिकार के अनुसार शराबबंदी करने की बात को स्पष्ट किया था शराबबंदी के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने राजनीतिक सामाजिक और प्रशासनिक कमेटी का गठन किया है राजनीतिक कमेटी में भाजपा के विधायकों को भी बुलाया गया था लेकिन वो शराबबंदी के लिए गठित राजनीतिक कमेटी में शामिल नहीं हुए हैं इससे समझ में आता है कि भाजपा शराबबंदी के पक्षधर नहीं है।

Related posts

नगर निगम चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं होने पर मनीष सिसोदिया कहा भाजपा घबरा गयी और तारीख टलवा दी.

newindianews

मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने भिलाई 3 चरोदा निगम के नवनिर्वाचित महापौर, सभापति और पार्षदों को जीत की बधाई दी

newindianews

रींवा में आयोजित कर्मा जयंती में शामिल हुए नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया

newindianews

Leave a Comment