New India News
Otherअर्थजगतनवा छत्तीसगढ़समाज-संस्कृति

पार्षद कामरान अंसारी को तेलीबांधा गुरुद्वारा समिति ने किया सम्मानित

Newindianews/Raipur एक मुस्लिम जनप्रतिनिधि को तेलीबांधा गुरुद्वारा समिति ने वार्ड में किए गए कार्य के लिए उन्हें सम्मान किया है जिससे मुस्लिम समाज के लोग बहुत ही गौरवनित महसूस कर रहे है  उन्हें सोशल मीडिया में उन्हें बेशुमार बधाई और मुबारकबाद पेश की जा रही है आपको बता दे पार्षद कामरान अंसारी ने अपने वार्ड में कार्य के लिए उन्हें सिख सुमदाय द्वारा गुरूद्वारे में सम्मानित किया गया पार्षद कामरान अंसारी को शॉल एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया इस अवसर पर कामरान अंसारी ने कहा है कि आशीर्वाद के लिए समस्त गुरुद्वारा समिति का आभार हो तहेदिल से धन्यवाद देता हूँ मैं ज्यादा से ज्यादा अपने कार्य को सभी समुदाय के लिए ईमानदारी से कार्य करने इसी तरह डटा रहूंगा। मानव सेवा ही मेरा मूलमंत्र है

Related posts

राज्यपाल सुश्री उइके से देवेन्द्र पाण्डे ने मुलाकात की

newindianews

44 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल हाफ योजना की सुविधा प्रदान कर रही-मोहन मरकाम

newindianews

U.S. Tariffs:We Want Your Raw Materials, Not Your Finished Goods

newindianews

Leave a Comment