New India News
Other

बादशाह की फैन घुटने के बल पर बैठकर शाहरुख खान के लिए कहती हैं…न हिंदू…ना मुसलमान हैं

Newindiaenws/MH शाहरुख खान  ने अपने बर्थडे पर फैंस के लिए मुंबई में एक इवेंट भी रखा था. इस इवेंट में शाहरुख खान ने अपने फैंस के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट. वहीं इस इवेंट के कुछ वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.  जिसमें शाहरुख खान एक ऑडिटोरियम में मौजूद हैं और स्टेज पर वह अपने फैंस से घिरे हुए हैं. इस दौरान इवेंट की होस्ट और

शाहरुख खान बॉलीवुड के फेमस एक्टर में से एक हैं. उन्हें इंडस्ट्री में किंग खान के नाम से भी जाना जाता हैं. शाहरुख खान ने कल यानी 2 नवंबर को अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट किया हैं. एक्टर के चाहने वालों के लिए ये दिन किसी त्योहार से कम नहीं होता है. किंग खान के बर्थडे पर देश के कोने-कोने से फैंस उन्हें विश करने के लिए मुंबई पहुंचे थे. इस दौरान शाहरुख खान ने भी दिल खोलकर अपने फैंस का स्वागत किया.

दरअसल, शाहरुख खान  ने अपने बर्थडे पर फैंस के लिए मुंबई में एक इवेंट भी रखा था. इस इवेंट में शाहरुख खान ने अपने फैंस के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट. वहीं इस इवेंट के कुछ वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.  जिसमें शाहरुख खान एक ऑडिटोरियम में मौजूद हैं और स्टेज पर वह अपने फैंस से घिरे हुए हैं. इस दौरान इवेंट की होस्ट और बादशाह की फैन घुटने के बल पर बैठकर शाहरुख खान के लिए कहती हैं, न हिंदू…ना मुसलमान हैं, ये हमारे शाहरुख खान हैं.’ फैन की ये बात सुनकर किंग खान आगे बढ़कर उसे गले लगा लेते हैं

Related posts

अच्छे स्वास्थ्य से बढती है उत्पादकता और रचनात्मकता : राष्ट्रपति

newindianews

अधिवेशन के लिये गठित परिवहन समिति की बैठक

newindianews

“हमर छत्तीसगढ़” आसिफ इक़बाल की कलम से अंक 81

newindianews

Leave a Comment