New India News
Other

सरगुजा पुलिस द्वारा जिला अस्पताल अंबिकापुर के सामने एवं आसपास यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने की गई कार्यवाही

• अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा के नेतृत्व में यातायात पुलिस एवं निगम अमला रहा उपस्थित।
• सड़क किनारे स्तिथि ठेले, गुमटी एवं निजी एंबुलेंस को रामानुज क्लब मैदान में किया गया स्थानांतरित।
• पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे जिला अस्पताल के आसपास यातायात व्यवस्था सुधारने की गई कार्यवाही।

 

Newindianews/Javed Akhter पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अजय यादव (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), के नेतृत्व में यातायात पुलिस एवं निगम अमला द्वारा जिला अस्पताल अंबिकापुर के सामने की यातायात व्यवस्था को सुधारने हेतु अस्पताल के सामने खड़े एंबुलेंस, अन्य वाहन तथा सड़क किनारे स्तिथि ठेले एवं गुमटीयो को रामानुज क्लब मैदान में स्थानांतरित किया गया।

ठेला एवं गुमटी संचालको को सरगुजा पुलिस एवं नगर निगम प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा सड़क किनारे दुकान नहीं लगाने एवं नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई, नियमों का पालन नहीं करने पर विधिवत कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई, एवं जिला अस्पताल के सामने खड़े निजी एंबुलेंस एवं अन्य वाहनो को रामानुज क्लब  मैदान में स्थानांतरित करने एवं सड़क किनारे किसी भी प्रकार का अव्यवस्था ना करने हेतु निर्देशित किया गया।

यातायात पुलिस द्वारा रामानुज क्लब मैदान को अस्थाई पार्किंग के रूप में उपयोग करने की जानकारी आसपास के नागरिकों, दुकान संचालकों एवं वाहन मालिकों को जानकारी दी गई, सरगुजा पुलिस आम नागरिकों से भी निवेदन करती है कि  जिला अस्पताल के सामने रामानुज क्लब मैदान में अपने वाहनो की पार्किंग करना सुनिश्चित करें एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सरगुजा पुलिस की मदद करें।

संपूर्ण कार्यवाही के दौरान उप पुलिस अधीक्षक श्री इमानुएल लकड़ा, रक्षित निरीक्षक श्री जयराम चरमाको चौकी प्रभारी मणिपुर श्री सरफराज फिरदौसी, नगर निगम की टीम एवं यातायात पुलिस के अधिकारी/ कर्मचारी एवं आसपास के वरिष्ठ नागरिक, दुकान संचालक उपस्थित रहे।

Related posts

अमित शाह कांग्रेस के लिये शुभांकर, वे जो कहते है कांग्रेस के लिये शुभ होता है- कांग्रेस

newindianews

नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोले है बंटी होरा

newindianews

मुख्यमंत्री साय ने किया आठ करोड़ रुपए से अधिक लागत से बने पाँच कन्या छात्रावासों का शुभारंभ

newindianews

Leave a Comment