New India News
Otherनवा छत्तीसगढ़राजनीति

“हमर छत्तीसगढ़” आसिफ इक़बाल की कलम से…

महिलाओं के समग्र विकास का प्रयास व योजनाएं अनुकरणीय–प्रियंका गांधी,,,,

हमर छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई के जयंती स्टेडियम में आयोजित महिला समृद्धि सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कांग्रेस की दबंग नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हुईं और शासकीय योजनाओं की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ में महिलाओं के समग्र विकास के अनेक प्रयास एवं संचालित योजनाएं बेहद अनुकरणीय हैं।प्रियंका गांधी ने महिला स्व-सहायता समूह द्वारा बनाए उत्पादों को देखा व उनकी सराहना की।प्रियंका गांधी ने महिलाओं के संग सुआ नृत्य में भी शामिल रहीं और उनका उत्साहवर्धन भी किया।कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने ग्रामीण क्षेत्रों में हाट बाजार क्लिनिक और सुपोषण अभियान की सराहना की।उन्होंने महिला स्व-सहायता समूह द्वारा बनाए उत्पादों की बिक्री करने सी-मार्ट योजना को आत्मनिर्भरता बनाने की ठोस योजना बताकर तारीफ की।

बीजापुर के इटपाल में गारमेंट फैक्ट्री का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण,,,,

हमर छत्तीसगढ़ में बस्तर के बीहड़ क्षेत्र में आदिवासियों का जीवन कृषि व वनों पर आश्रित रहता है इसलिए शासन-प्रशासन ने आदिवासियों की स्थिर आजीविका एवं महिला सशक्तिकरण के लिए व्यावसायिक मॉडल के रूप में गारमेंट फैक्ट्री की स्थापना करने की दिशा में कदम बढाया गया।इसका उद्देश्य कम लागत में अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने के लिए गारमेंट फैक्ट्री इटपाल में लगाई गई ताकि ज़्यादा हितग्राहियों को रोज़गार दिया जा सके।गारमेंट फैक्ट्री की स्थापना के लिए देश की बडी नामी कम्पनियों से चर्छा की गई और कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने बिजापुर का अवलोकन किया और गारमेंट फैक्ट्री के लिए सहमति बनी।गारमेंट फैक्ट्री 6 करोड़ 30 लाख 27 हज़ार की लागत से गारमेंट फैक्ट्री स्थापित की गई।गौरतलब है कि गारमेंट फैक्ट्री में काम करने के लिए 800 महिलाओं की काउंसिलिंग कर 200 हितग्राहियों का प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया।बिजापुर की तेज़तर्रार रिपोर्टर पुष्पा रोकड़े ने हमर छत्तीसगढ़ से गारमेंट फैक्ट्री के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताई कि जून 2023 में डिक्सी कम्पनी के साथ 5 वर्षों का अनुबंध कर 70 महिलाओं के साथ लाइवलीहुड कॉलेज में बनियान का उत्पाद प्रारम्भ किया गया।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गारमेंट फैक्ट्री में तैयार उत्पाद की पहली खेप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

छत्तीसगढ़ के 6 सौ गांव नक्सलवाद से मुक्त–भूपेश बघेल

हमर छत्तीसगढ़ राज्य में 6 सौ गांव अब नक्सल प्रभाव से पूरी तरह मुक्त हैं।उक्ताशय की टिप्पणी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने करते हुए बताया कि नक्सलवाद से मुक्ति के बाद आमH लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं,जिससे उनके जीवन में शिक्षा, स्वास्थ्य,आंगनबाड़ी सहित विकास की सुविधाएं अच्छे तरीके से मिल रहीं हैं।भूपेश बघेल ने कहा कि उनकी सरकार आदिवासियों व आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों को समृद्ध बनाने का कार्य कर रही है।छत्तीसगढ़ में किसानों का क़र्ज़ माफ किया है।छत्तीसगढ़ के लोगों की उन्नति व समृद्धि के लिए कार्य किए जा रहे हैं।मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ मॉडल का ज़िक्र करते हुए कहा कि इसी मॉडल के अन्तर्गत राज्य में 750 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेज़ी-हिंदी माध्यम के स्कूल खोले गए हैं।इन स्कूलों के माध्यम से उन परिवारों को राहत मिली है और बच्चे अंग्रेज़ी माध्यम से पढ़ कर आगे बढ़ रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में शराबबंदी के लिए एक भी आवेदन नहीं-लखमा,,,,

हमर छत्तीसगढ़ में “शराबबंदी” की समस्या फिर से राजनीतिक उबाल ले सकती है क्योंकि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में शराबबंदी का चुनावी वायदा किया था।शराबबंदी के लिए शासकीय स्तर पर एक हाईपावर कमेटी भी बनी थी लेकिन कमेटी भी किसी निर्णायक मोड़ पर नहीं पहुंची है।इधर, आबकारी मंत्री कवासी लखमा का बयान पेंचदार दिखाई पड़ रहा है।राजनीति के जानकारों का कहना है कि लखमा ने ऐसी गुगली बॉल फेंकी है जो बल्ले(भाजपा) से खेली भी जा सकती है लेकिन उस पर ना रन बन सकता है,ना ही उस पर कोई आउट हो सकता है। गौरतलब है कि कवासी लखमा का कहना है कि शराबबंदी के लिए एक भी आवेदन नहीं मिला है।लखमा जी का यह भी कहना है कि अगर छत्तीसगढ़ राज्य में शराबंदी होती है तो बड़े लोग दूसरे प्रदेशों से शराब ले आएंगे मगर जेल जाएगा गरीब आदमी।आबकारी मंत्री का इस आशय का बयान भाजपा की बल्ले-बल्ले करता दिखता है या कांग्रेस के लिए हितकारी या हानिकारक बनता है यह आने वाला समय यानी चुनाव बताएगा ?

छत्तीसगढ़ की संगीता राजगोपालन का साऊथ कोरिया में ब्रॉन्ज मैडल पर कब्ज़ा,,,,,,,

हमर छत्तीसगढ़ की वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी संगीता राजगोपालन ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य(ब्रॉन्ज) मैडल जीतकर छत्तीसगढ़ ही नहीं देश का नाम रौशन किया है।गौरतलब है कि साउथ कोरिया में जिओनजु में आयोजित 13 वीं वर्ल्ड बैडमिंटन चेम्पियनशिप में उन्होंने इंग्लैंड की खिलाड़ी को हराया था।सेमीफाइनल में संगीता जापान की कुशियामा से पराजित हो गईं लेकिन भारत के लिए एक पदक पक्का कर लिया।छत्तीसगढ़ के बैडमिंटन खिलाड़ियों में संगीता की जीत से हर्ष व्याप्त है।

शालू जिंदल इंटरनेशनल वुमन अवार्ड से सम्मानित,,,,,,

जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड की चेयरपर्सन शालू जिंदल को शिकागो में इंटरनेशनल वुमेन ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया है।शालू जिंदल को यह अवार्ड भारतीय दूतावास के सहयोग से “द ट्राइब्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्वदेशी मेला “इंडियन अमेरिकन ट्रेड फेयर” में प्रदान किया गया।गौरतलब है कि शालू जिंदल को छत्तीसगढ़,ओडिसा व झारखंड सहित देश भर के एक करोड़ से अधिक लोगों के जीवन में गुणात्मक बदलाव लाने के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया है।भारतीय दूतावास के महावाणिज्य दूत सोमनाथ घोष समारोह में मुख्य अतिथि रहे।उक्त सम्मान प्राप्त करने के बाद शालू जिंदल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान पाकर स्वयं को गर्वान्वित महसूस कर रही हूं।

 

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से प्रकाशित दैनिक भारत भास्कर के प्रधान संपादक संदीप तिवारी”राज” बहुआयामी व्यक्तित्व के पत्रकार,सिंगर एवं शायर-कवित्व के संगम हैं।संदीप जी फरमाते हैं

“जो घर बनाओ तो आंगन में एक पेड़ भी लगा लेना,

परिंदे सारे मोहल्ले में चहचहाएंगे”

 

 

Related posts

किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे रायपुर के नमस्ते चौक, कहा छत्तीसगढ़ ने किसान आंदोलन को बड़ा सहयोग दिया…

newindianews

भूपेश बघेल ने पूर्व सांसद श्री सोहन पोटाई के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया

newindianews

जांजगीर-चाम्पा : जब गुस्से और तनाव के बदले कलेक्टर ने घोल दी मुँह में मिठास और ला दी चेहरों पर मुस्कान

newindianews

Leave a Comment