New India News
Otherनवा छत्तीसगढ़समाज-संस्कृति

नारी सेवा को समर्पित पार्षद बंटी होरा ने करवाचौथ पर वार्ड की महिलाओं के लिये निःशुल्क मेहंदी लगाने व छलनी की व्यवस्था की

Newindianews/Raipur छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशा के अनुरूप इनदिनों कांग्रेस पार्टी के तमाम लोग नारी सेवा को समर्पित और उन्हें शशक्त बनाने में कार्य कर रहे है । इसी पहल को एक नया आयाम देते हुए रायपुर वार्ड क्रमांक 28 के पार्षद बंटी होरा ने करवाचौथ त्यौहार पर महिलाओ के लिए ऐसा खास आयोजन रखा है । इस आयोजन में हाथो में मेहंदी लगाने की व्यवस्था की है छलनी वितरण पार्षद द्वारा किया जाएगा करवा चौथ का त्यौहार हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैं। साथ ही इस व्रत को अच्छे वर की कामना से अविवाहित स्त्रियों के द्वारा भी रखा जाता है। यह पर्व देश के कई राज्यों में जोर-शोर से मनाया जाता है।
करवा चौथ शब्द दो शब्दों से मिलकर बनता है, जिसमें ’करवा’ का अर्थ एक मिट्टी का टोंटीदार पात्र है और ‘चौथ’ का अर्थ चौथी तिथि है। इस मिट्टी के बर्तन का बहुत महत्व है क्योंकि त्यौहार के अनुष्ठानों के समय महिलाएँ इससे चाँद को जल चढ़ाती हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस त्यौहार की शुरुआत तब हुई जब महिलाओं ने दूर देशों में युद्ध में लड़ने गए हुए अपने पतियों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना करती थी| फसल की कटाई के अंत को चिह्नित करने के लिए भी इसे मनाया जाता है। इस त्यौहार की उत्पत्ति चाहे किसी भी कारण से हुई हो, यह पारिवारिक संबंधों को मज़बूत करने का एक अवसर प्रदान करता है।


इस पहल को आगे बढ़ाते हुए रायपुर के ज़ोन क्रमांक 2 के अध्यक्ष और शहीद हेमू कालाणी वार्ड क्र. 28 के पार्षद बंटी होरा द्वारा करवाचौथ त्यौहार वार्ड के शिव मंदिर गार्डेन में वार्ड की महिलाओं के लिये निःशुल्क मेहंदी लगाने की व्यवस्था की जानकारी के अनुसार 12 अक्टूबर शाम 5 से 7 बजे तक होई । मेहंदी लगाने आने वाली महिलाओं को छलनी वितरण पार्षद द्वारा किया गया । यह अपने आप मे पहला और महिलाओ के लिए एक शानदार प्रयास रहा । पार्षद बंटी होरा द्वारा महिलाओं के इस त्यौहार में शामिल होकर उनकी खुशियों में चार चाँद लगाने का प्रयास किया गया वार्ड की महिलाओ ने करवाचौथ पर खासा उत्साह दिखाया

Related posts

रायपुर : महिला सम्मान समारोह में शामिल हुई महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया

newindianews

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने दरगाह में चढ़ाई चादर

newindianews

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव के निर्देश पर मनरेगा आयुक्त ने लेबर बजट बढ़ाने भारत सरकार को लिखा पत्र

newindianews

Leave a Comment