कोयला चोरी का खेल रात के अंधेरे में चल रहा रोज़ाना,,,,,,
ऊर्जा नगरी कोरबा ज़िले में कोयला चोरी का खेल धड़ल्ले से चल रहा है।कोल एडजस्टमेंट के नाम पर कोयला निकालकर भंडारण किया जाता है।रात के अंधेरे में दर्जनों ट्रैलर के माध्यम से कोयला पार कर दिया जाता है।ये कोयला कहाँ जाता है ये किसी को पता नही है और ना ही इसकी कोई जानकारी ही मिलती है।बड़ी बात यह है कि कोल डस्ट की वजह से खेती की जमीनें बर्बाद हो रही हैं और आम लोगों को श्वास की बीमारी का खतरा भी बढ़ गया है।अवैध ढंग से कोयला परिवहन और कोयला चोरी की खबरें भी उजागर होती रही हैं लेकिन माफियाओं से सांठगांठ और प्रशासनिक मौन से कोयले कि तस्करी जोरों पर चल रही है।इसे देखते हुए बताते हैं कलेक्टर ने बरपाली बस स्टैंड से तमान के बीच भारी वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है,इसके बावजूद रात के अंधेरे में सरगबुंदिया रेलवे स्टेशन से कोयला लोड कर ट्रेलर कोयला परिवहन में जुटे हुए हैं।हाँलाकि, इसकी लगातार शिकायतें हो रही हैं,पर असर दिखाई नहीं पड़ रहा है।
बिलासपुर के कलेक्टर ड्रॉ संजय अलंग की अनोखी मानवीय पहल,,,,,,
हमर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ककेक्टर डॉ सं
जय अलंग की बेमिसाल मानवीय पहल देखने मिली।कलेक्टर डॉ अलंग जब केंद्रीय जेल का निरीक्षण करने गए थे,तब उन्होंने वहां देखा कि एक 5 साल की बच्ची एक कैदी से लिपट कर सिसक रही थी।डॉ अलंग ने पूछा तो बताया गया कि बच्ची की माता का निधन होने से बच्ची 5 साल से कैदी के साथ ही सज़ा काट रही है क्योंकि घर पर कोई नहीं था।कलेक्टर ने बच्ची को अपने साथ कार में बैठाकर लाए और जैन इंटरनेशनल स्कूल में दाखिला कराए और उसे हॉस्टल में भी रखवाए।इसके लिए एक केयरटेकर की व्यवस्था भी की,जिसका सारा खर्च स्वयं कलेक्टर डॉ अलंग खुद वहन करेंगे।उनकी बेमिसाल मानवीय पहल की प्रशंसा सभी तरफ हो रही है।
पुरोधा पत्रकारिता सम्मान से छत्तीसगढ़ के 15 पत्रकारों का सम्मान,,,,,,
हमर छतीसगढ़ के सर्वप्रिय पत्रकार संगठन “छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ” द्वारा बीते सप्ताह अपने कार्यक्रम में यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में 15 विशिष्ट पत्रकारों को “पुरोधा पत्रकारिता सम्मान” से सम्मानित किया।छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता के नामचीन अधिष्ठाता 36 दिवंगत पत्रकारों के नाम पर समग्र रूप से पुरोधा पत्रकारिता सम्मान की स्थापना की गई है।इस प्रथम पुरोधा पत्रकारिता सम्मान की स्थापना की गई है।इससे सम्मानित 15 पत्रकारों में 1/दीपक लखोटिया(प्रखर समाचार) 2/सुभाष मिश्र(जनधारा)3/संदीप तिवारी’राज'(भारत भास्कर) 4/ई वी मुरली(हितवाद) 5/संजय शर्मा(आईबीसी)6/टी.सूर्याराव(नईदुनिया)7/सुश्री ममता लांजेवार(न्यूज़18)8/आरके गांधी(साधना न्यूज़)9/प्रवीण सिंह(सहारा समय)10/बाबूलाल शर्मा(स्वतंत्र)11/अनिल सोनी(भास्कर)12/निर्मल माणिक(स्वतंत्र)13/सुरेश रावल(हरिभूमि)14/बप्पी राय(दंतेवाड़ा) एवं 15/अरविंद सिंह(महाकोशल)शामिल हैं।इन सभी 15 पत्रकारों ने पत्रकारिता में उल्लेखनीय शिखर कार्य करते हुए उच्च मानदंड स्थापित किया है।
सरगुजा इलाके में भूकंप के झटके,,,
हमर छत्तीसगढ़ के सरगुजा इलाके में अम्बिकापुर व सूरजपुर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए।भूकंप की तीव्रता 5.0 आंकी गई है।भूकंप के झटकों से इलाकों में दहशत का माहौल है।भूकंप से जनहानि की खबर नहीं लेकिन खिड़कियों के कांच व दरवाजों को नुकसान ज़रूर पहुंचा है।भू-वैज्ञानिकों के मुताबिक,सूरजपुर के भटगांव से 11 किलोमीटर की दूरी पर भूकंप का केंद्र था।बताया गया है कि पृथ्वी की सतह से 66 किलोमीटर दूर से यहां झटके महसूस किए गए,जो कुछ ही सेकेंड का रहा।ज़िला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी कर दिए हैं।
मासूम पुत्र को अनुकंपा नॉकरी मिली,,बाल-आरक्षक बना,,,,,,
सरगुजा पुलिस की कप्तान भावना गुप्ता ने पांच साल के मासूम बालक को नियुक्ति पत्र देकर बकायदा बाल-आरक्षक नियुक्त कर दिया है,जिससे उसे 18 साल की आयु होने तक भी सारे वेतन व भत्ते मिलते रहेंगे।ऐसा इसलिए हो पाया है क्योंकि बालक नमन राजवाड़े के पिता आरक्षक राजकुमार राजवाड़े का सड़क हादसे में 03 सितंबर 2019 को निधन हो गया था।इस पर एस पी भावना गुप्ता ने नमन को बाल आरक्षक के पद पर नियुक्त कर दिया,इस दौरान स्वर्गीय आरक्षक की पत्नी व नमन की माता बी मौजूद थी।एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि स्वर्गीय आरक्षक के परिवार में कोई बालिग पुरुष नहीं था,सो 5 साल के नमन को अनुकंपा नियुक्ति दी गई है।वह 18 वर्ष का होने पर नियमित रूप से नॉकरी ज्वाइन कर पायेगा और तब तक नमन को वेतन व भत्ते मिलते रहेंगे।
जीआरपी टीम ने दिल्ली से कोलकाता जा रहे युवक को डेढ़ करोड़ के साथ दबोचा,,,,,,
हमर छत्तीसगढ़ के पण्डित दीनदयाल जंक्शन पर जीआरपी पुलिस की टीम ने ब्रम्हपुत्र मेल से उतरने पर एक युवक को चेक किया तो उसके पास ट्राली बैग में डेढ़ करोड़ रुपए मिले।इसके बाद,पुलिस ने आला अफसरों व आयकर अफसरों को तत्काल सूचना दी।पूछताछ में युवक ने बताया कि ज्वेलरी कारोबारी ने कोलकाता के एक व्यक्ति तक पंहुचाने के लिए दिए हैं और कोलकाता में चाइनीज़-कोड के आधार पर रुपयों की डिलीवरी करनी थी।ट्रॉली बैग में दो हज़ार व पांच सौ रुपए के नोटों की गड्डियां भरी हुई थी।जीआरपी ने पूरा मामला आयकर अफसरों को सौंप दिया है।आई भी इसकी पडताल में जुटी हुई है।जीआरपी के सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि जीआरपी कोतवाल सुरेशकुमार सिंह दलबल के साथ चेकिंग कर रहे थे,तब तेज़ी से जा रहे युवक को संदेह के आधार पर रोक कर जांच की गई,तब ट्राली बैग रुपयों से भरा मिला।यह युवक किरबा ज़िले के उरगा थाना के गांव बैगापाली निवासी राजेश दास निकला।उसने बताया कि यह रुपया करोलबाग नई दिल्ली निवासी कारोबारी आशीष अग्रवाल का है।इसकी आगे जांच जारी है।
देश के मशहूर शायर खुर्शीद अफसर बिस्वानी फरमाते हैं,,
“ऐसी फ़िज़ा मिलेगी ना सारे जहान में,,,जन्नत अगर कहीं है तो हिंदुस्तान में”,,,,,,