Newindianews/Raipur जिले के विभिन्न गौठानों में विगत दो माह अज्ञात लोगों द्वारा परिसंपत्तियों की चोरी की घटना को कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने गंभीरता से लिया है। उन्होने साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में चोरी होने पर संबंधित अधिकारियों को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए है। पेंड्रा विकासखंड के ग्राम पंचायत झाबर के गौठान में स्थापित 3 एचपी सोलर पंप की चोरी 10 सितंबर को होने की सूचना पर सरपंच श्री गणेश प्रसाद पुसाम ने पेंड्रा थाना में 14 सितंबर को एफआईआर दर्ज कराया है। पुलिस द्वारा अज्ञात चोर की पतासाजी की जा रही है।