New India News
नवा छत्तीसगढ़राजनीति

कृष्णा हुंडई शोरूम धोखाधड़ी /गबन मामले में सरगुजा पुलिस को मिली सफलता

• गांधीनगर पुलिस की  कार्यवाही।
• थाना गांधीनगर द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया।
• पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा. पु. से.) के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही।

Newindianews/Javed Akhter प्रार्थी गौरव मोदी संचालक कृष्णा आटो प्राईवेट कोरबा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया की उसके सह संस्थान कृष्णा हुंडई अम्बिकापुर जो मनेन्द्रगढ रोड मे स्थित है। जिसका प्रबंधन कार्य दीपेश कुमार सिन्हा द्वारा किया जा रहा है। जो दिनांक 05.09.2019 से 30.11.2021 के मध्य छल पूर्वक नयी एवं पुरानी गाडियो के बिक्री रकम में करीब 94 लाख रूपये का गबन कर लिया है, कि रिपोर्ट पर सदर धारा का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अजय यादव (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा. पु. से.) के निर्देशन में धोखाधड़ी एवं गबन के मामले में तत्काल आरोपी का पता तलाश कर गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे।

इसी  क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक कलीम खान द्वारा टीम गठित कर आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था।

जो दौरान विवेचना प्रकरण से सबंधित दस्तावेजो को प्राप्त किया गया तथा गवाहो का कथन लेकर प्रकरण के आरोपी दीपेश कुमार सिन्हा निवासी जयनगर का पता तलाश कर हिरासत में लिया गया, आरोपी से घटना के संबध में पुछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा हुण्डई शो रूम अम्बिकापुर में जनरल मैनेजर के पद पर रहकर फर्जी सेल स्लिप, फर्जी रकम प्राप्ति रशीद, फर्जी हस्ताक्षर अलग अलग समय पर चार पहिया वाहनों का बिक्री नगदी रकम गबन करना स्वीकार किया गया है, आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक कलीम खान, उप निरीक्षक विजय दुबे, सहायक उपनिरीक्षक विनय सिंह, आरक्षक प्रविंद सिंह, अरविंद उपाध्याय, अमृत सिंह, अनुज जयसवाल शामिल रहे।

Related posts

मिनीमाता पुण्यतिथि-विशेष लेख: मिनीमाता ने छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय क्षितिज पर दी नई पहचान

newindianews

राज्यपाल सुश्री उइके से सर्व आदिवासी समाज धमतरी के प्रतिनिधिमण्डल ने की भेंट

newindianews

छत्तीसगढ़ के खाली कारतूसों का भाजपा तेलंगाना में उपयोग कर रही – सुशील आनंद शुक्ला कांग्रेस संचार प्रमुख

newindianews

Leave a Comment