Newindianews/Javed Akhter अम्बिकापुर में बाबू पारा स्थित यादव भवन में यादव समाज के सरगुजा संभाग स्तरीय बैठक रखी गई जहाँ प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु के मुख्य आतिथ्य में संभागीय बैठक सम्पन्न हुई और आने वाले दिसंबर में स्वाभिमान रैली निकाली जाने की बात बैठक में की गई स्वाभिमान रैली में संभाग भर के लोग हजारों की संख्या में शामिल होंगे इस रैली का उद्देश्य मुख्य तीन मांगो पर है,, वनांचल क्षेत्र में रहने वाले लोगों को पट्टा दिलाने की मांग दूसरा डेयरी उद्योग पर बढ़ावा वह 50% छूट की मांग व 27% आरक्षण की मांग इन तीन मुद्दों को लेकर यादव समाज दिसंबर माह में स्वाभिमान रैली निकालेगी