New India News
Otherदेश-विदेशनवा छत्तीसगढ़

राजधानी के युवा पार्षद कामरान अंसारी को प्रदेश कई बड़े नेता एवं समाजसेवा के लोगो ने दी बधाई

Newindianews/Raipur:  पार्षद कामरान अंसारी ने दिन 36 वा जन्ममदि मनाया रायपुर के राजातालाब इलाके के वार्ड क्रमक: 34 के पार्षद कामरान अंसारी  रात बारह बजे से शुरू हुआ ये सिलसिला  दिनभर चलता रहा प्रदेश के कई बड़े नेता सामाजिक कार्यकर्ता बड़े पत्रकार मिल कर कुछ ने फ़ोन पर बधाई दी युवाओ में खासी लोकप्रियता  बना चुके पार्षद कामरान अंसारी उनके वार्ड में अपने कामो को चलते खासी प्रशंशा हासिल कर चुके है वार्ड की समस्या को तुरंत एक्शन लेने के नाम से कामरान अंसारी हर उम्र के लोगो में लोगप्रिय है कामरान अंसारी मोहल्ले में कई रुके हुए जनसुविधा कार्यको अपने अपनी निगरानी में करवाया जिसमे उनके मोहल्ले में मंदिर निर्माण शामिल है जान सेवा के वे कार्य में सुबह 6 बजे से वार्ड का दौरा शुरू कर दिन भर जनसेवा में लग जाते है छात्र नेता से शुरू हुआ ये सिलसिला कई अनेक पढ़ावो को पार कर चुका है

एक नज़र इनके जनसेवा के कार्य

500 दिए जलाए गए, कुम्हार समुदाय का आभार व्यक्त किया

image.png

पार्षद कामरान अंसारी ने कुम्हार समुदाय द्वारा तेलीबांधा तालाब के अंतर्गत दीपोत्सव के उपलक्ष्य 500 दिए जलाए गए , जिसमे मुख्यमंत्री के पिता श्री नंदकुमार बघेल, सभापति नगर निगम आदरणीय प्रमोद दुबे जी, शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आदरणीय गिरीश दुबे एवं समस्त कांग्रेसजानो उपस्थित थे । पार्षद कामरान अंसारी ने संस्था के समस्त सदस्यो का सहृदय आभार व्यक्त किया ।

स्कूल प्रशासन के समस्त शिक्षकों के साथ छात्राओ को प्रमाण पत्र पुरस्कार पुरिस्कृत किया

 

image.png

मौका था लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के अंतर्गत पी. जी. उमाठे शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला शांति नगर में कबाड़ से जुगाड़ विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता 2021–2022 के माध्यम से छात्राओं द्वारा प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया ,वार्ड पार्षद कामरान अंसारी  सम्मिलित होकर स्कूल प्रशासन के समस्त शिक्षकों के साथ छात्राओ को प्रोत्साहन हेतु प्रमाण पत्र ,एवं पुरस्कार द्वारा पुरिस्कृत किया गया। उक्त प्रतियोगिता तीन स्तरों में कक्षा 1ली से 3री,कक्षा 4थी से 5वी व कक्षा 6वी से 8 वी स्तर के बच्चों के मध्य कराई गई जिसमें रायपुर शहर के 50 संकुलो से 150 बच्चों व 200 शिक्षकों एवम संकुल समन्वयको की सहभागिता रही ,,,प्रतिभागी विद्यार्थियों ने हाइड्रोलिक ब्रिज, शारीरिक क्रिया संरचना, उत्सर्जन तंत्र, अंको का खेल,जादुई प्रश्नावली जैसे विविध एवम नवाचारी शैक्षिक क्रियात्मक एवम स्थिर सृजनात्मक,,कलात्मक एवम रचनात्मक मॉडल का प्रदर्शन किया।

कांग्रेस पार्षद कामरान अंसारी ने वार्ड की महिलाओं को मैच का फ्री पास बांटा

 

image.png

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा महिलाओं को मैच के फ्री पास की सौगात दी गई. जिसे कांग्रेस पार्षद कामरान अंसारी ने वार्ड की महिलाओं को घर घर जाकर बांटा। वही आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा महिला दिवस पर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट मैच देखने के लिए दिए निःशुल्क पास की सुविधा का लाभ उठाने महिलाओं मे खासा उत्साह रहा। स्कूल, कॉलेज, नौकरीपेशा युवतियों सहित करीब 6 हजार महिलाओं ने पास प्राप्त कर अपने समूह व पारिवारिक सदस्यों के साथ इस मैच का आनंद लिया।

हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न स्थानों में समलित हुए और पूजाअर्चना कर वार्ड में खुश्याली के लिए मनोकामा किए

 

image.png

राजधानी रायपुर के वार्ड क्रामंक 34 के पार्षद कामरान अंसारी ने हनुमान जयंती के उपलक्ष्य मे विभिन्न स्थानों में जाकर पूजाअर्चना किए और वार्ड में खुशियां के लिए मनोकामना किए। बता दे की पूजा अर्चनाकर मौहले वासियों को प्रसाद वितरण किए।

Related posts

अभिषेक सिंघवी और कुमारी शैलजा को हाईकमान से ‘इनाम’, CWC में एंट्री

newindianews

देश के 16वें राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज रायपुर पहुंचेगी मतदान सामग्री

newindianews

रायपुर : निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र का संचालन अब दुर्ग में भी

newindianews

Leave a Comment