New India News
देश-विदेशराजनीति

शहर सीरतुन्नबी कमेटी के फाउंडर मेम्बरों होइ बैठक स्वंय के भवन निर्माण पर भी गंभीरता से विचार-विमर्श

Newindianews/Raipur  रायपुर शहर सीरतुन्नबी कमेटी के फाउंडर मेम्बरों की बैठक सदर हाजी शेख नजीमुद्दीन की अध्यक्षता में निर्णय लिया गया कि आगामी अक्टूबर माह में पैगम्बर हज़रत मोहम्मद सल्लाहो अलैहे वस्सलम की विलादत जशने ईद मिलादुन्नबी का चार दिवसीय कार्येक्रम हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा ।
उपरोक्त कार्येक्रम के सफल संचालन हेतु फाउंडर मेंबर कमेटी ने चीफ आर्गेनाइजर को ज़िम्मेदारी सौपी गयी है । ज्ञात हो कि सीरत के कार्येक्रमो के उपरांत शहर सीरतुन्नबी कमेटी के पदाधिकारियों के निर्वाचन पर भी चर्चा हुई । साथ ही शहर सीरतुन्नबी कमेटी के अपने स्वंय के भवन निर्माण पर भी गंभीरता से विचार – विमर्श किया गया । साथ ही भू-आबंटन हेतु निगम के महापौर श्री एजाज़ ढेबर से संपर्क कर आग्रह किया गया ।
शहर सीरतुन्नबी कमेटी की इस महत्वपूर्ण बैठक में सदर हाजी शेख नजिमुद्दीन सहित फाउंडर मेंबर हाजी सलीम अशरफी , हाजी शफ़ीक़ अहमद (फुग्गा भाई) , हाजी जावेद रज़ा , मोइनुद्दीन, , हाजी बदरुद्दीन खोखर , शेख अमीनुद्दीन , इक़बाल शरीफ , डॉ . मुजाहिद अली फारूकी , सै. लियाक़त अली सहित अनेक समाज के प्रतिष्टित नागरिक उपस्तिथ थे ।

Related posts

सीवायएफ ने मुख्यमंत्री बघेल का किया सम्मान

newindianews

सितंबर में 112 दवाएं मानक पर फेल, छत्तीसगढ़ से मिली एक नकली — CDSCO का ड्रग अलर्ट जारी

newindianews

AAP पार्षदों ने धमकी मिलने का आरोप, क्रॉस वोटिंग के लिए 50 लाख रुपए का ऑफर

newindianews

Leave a Comment