New India News
नवा छत्तीसगढ़

महापौर एजाज ढेबर ने किया रायपुर के मशहूर रेस्टोरेन्ट “ख्वाहिश” का उद्धघाटन अंतरराज्य बस स्टैंड में मिलेगा स्वदिष्ट भोजन

Newindianews/Raipur: रायपुर शहर के सब से लज़ीज़ उच्च क्वालिटी के स्वाद से जाने वाले ख्वाहिश रेस्टोरेंट ने अपनी स्वाद के दम में अपनी तीसरी ब्रांच भाटागांव बस स्टैंड पास शुभारंभ किये है ख्वाहिश रेस्टोरेंट का उद्धघाटन राजधानी रायपुर के महापौर माननीय एजाज ढेबर ने की रेस्टोरेंट के प्रोपराइटर मोहम्मद तनवीर खान ने महापौर एजाज ढेबर का गुलदस्ता दे कर इस्तेकबाल किया अपने ज़ायके के नाम से मशहूर
ख्वाहिश रेस्टोरंट राजधानी के लोगो के स्वाद को ध्यान में रख कर रेस्टोरेंट में लज़ीज़ पकवान की संख्या भी बढ़ाई है जिससे शहर के बाहर से आने जाने वाले लोग भी इस रेस्टोरेंट के ज़ायके का लुत्फ ले सके रेस्टोरेंट में ग्राहकों के अनुरूप तैयार किया गया है जिसमे वे परिवार साथ खाने का स्वाद ले सके रेस्टोरेंट के संचालक मोहम्मद इरफान खान ने बताया कि छत्तीसगढ़ की राजधानी में देश और विदेश के काफी लोगो का आना जाना लगा रहता आदमी शहर में आने के बाद सब से पहले खाने का जायका देखता है हमारे यह जब पहेली ब्रांच हमने शुरू की थी तब से हमारे रेस्टोरंट में अलग अलग राज्य से लोग आते थे अलग अलग ज़ायके उन्हें परोसे गए लोगो को स्वाद बहुत पसंद भी आया तब हमने एक ब्रांच तेलीबांधा मरीन ड्राइव के सामने खोली अब ये हमारी तीसरी ब्रांच है जो अंतरराज्य बस स्टैंड के पास है हमारा एक कि मकसद है दूसरे राज्य से जो भी आये रायपुर शहर में हमारे रेस्टोरेंट में वेज और नॉन वेज ज़ायके का लुत्फ उठाये

Related posts

जांजगीर-चाम्पा : जब गुस्से और तनाव के बदले कलेक्टर ने घोल दी मुँह में मिठास और ला दी चेहरों पर मुस्कान

newindianews

बीजापुर : धुर नक्सली क्षेत्र में पहुंचे विधायक कलेक्टर एवं एसपी

newindianews

पार्षद की होइ सुनवाई रायपुर नगर निगम में कई जोन कमिश्नरों का हुआ तबादला

newindianews

Leave a Comment