Newindianews/Raipur: रायपुर शहर के सब से लज़ीज़ उच्च क्वालिटी के स्वाद से जाने वाले ख्वाहिश रेस्टोरेंट ने अपनी स्वाद के दम में अपनी तीसरी ब्रांच भाटागांव बस स्टैंड पास शुभारंभ किये है ख्वाहिश रेस्टोरेंट का उद्धघाटन राजधानी रायपुर के महापौर माननीय एजाज ढेबर ने की रेस्टोरेंट के प्रोपराइटर मोहम्मद तनवीर खान ने महापौर एजाज ढेबर का गुलदस्ता दे कर इस्तेकबाल किया अपने ज़ायके के नाम से मशहूर
ख्वाहिश रेस्टोरंट राजधानी के लोगो के स्वाद को ध्यान में रख कर रेस्टोरेंट में लज़ीज़ पकवान की संख्या भी बढ़ाई है जिससे शहर के बाहर से आने जाने वाले लोग भी इस रेस्टोरेंट के ज़ायके का लुत्फ ले सके रेस्टोरेंट में ग्राहकों के अनुरूप तैयार किया गया है जिसमे वे परिवार साथ खाने का स्वाद ले सके रेस्टोरेंट के संचालक मोहम्मद इरफान खान ने बताया कि छत्तीसगढ़ की राजधानी में देश और विदेश के काफी लोगो का आना जाना लगा रहता आदमी शहर में आने के बाद सब से पहले खाने का जायका देखता है हमारे यह जब पहेली ब्रांच हमने शुरू की थी तब से हमारे रेस्टोरंट में अलग अलग राज्य से लोग आते थे अलग अलग ज़ायके उन्हें परोसे गए लोगो को स्वाद बहुत पसंद भी आया तब हमने एक ब्रांच तेलीबांधा मरीन ड्राइव के सामने खोली अब ये हमारी तीसरी ब्रांच है जो अंतरराज्य बस स्टैंड के पास है हमारा एक कि मकसद है दूसरे राज्य से जो भी आये रायपुर शहर में हमारे रेस्टोरेंट में वेज और नॉन वेज ज़ायके का लुत्फ उठाये