Newindianews नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती गीनल चौबे एवं आयुक्त श्री विश्वदीप ने शुक्रवार को महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल स्थित सभाकक्ष में जल कार्य विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक ली। इस दौरान नगर निगम के सभी जोन कमिश्नरों को गहन निर्देश देते हुए विभिन्न विभागीय गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की गई।
जलभराव पर सख्ती
महापौर श्रीमती चौबे ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मानसून के दौरान किसी भी घर में जलभराव की स्थिति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जोन कमिश्नरों से कहा कि वे वार्ड पार्षदों के समन्वय से अपने क्षेत्रों में नियमित निरीक्षण करें और अपनी टीम के साथ इस दिशा में ईमानदारी व पूरी मेहनत से कार्य करें।
विकसित, स्वच्छ और व्यवस्थित वार्ड की दिशा में प्रयास
महापौर ने कहा कि सभी 70 वार्डों को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाने के लिए जोन कमिश्नर प्रशासनिक कार्यों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करें। इसके लिए हर जोन अधिकारी को स्थानीय स्तर पर जिम्मेदारी निभाने के निर्देश दिए गए।
पेयजल की तैयारी और निगरानी
महापौर ने 2026 की गर्मी को ध्यान में रखते हुए सभी जोनों में पेयजल व्यवस्था की पूर्व तैयारी अभी से प्रारंभ करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही जोनवार निजी कॉलोनियों में रहवासियों को दी जा रही नगर निगम की पेयजल सुविधा की जानकारी एक सप्ताह में प्रस्तुत करने को कहा गया है।
गड्ढा मरम्मत व जलजनित रोगों से बचाव
बारिश से सड़कों पर बने गड्ढों की मरम्मत हेतु सभी जोनों में तत्काल कार्य प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही, 2200 पावर पंप व 700 हैंडपंपों में ब्लीचिंग पाउडर द्वारा डिसइन्फेक्शन के तीसरे चरण को 30 जुलाई 2025 को सभी वार्डों में एक साथ करने की योजना बनाई गई है। इससे वर्षा काल में जलजनित बीमारियों को रोका जा सकेगा।
स्वच्छता पर सख्त कार्रवाई
आयुक्त श्री विश्वदीप ने निर्देश दिए कि बाजार व व्यावसायिक क्षेत्रों में गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर ई-जुर्माने की कार्रवाई सघन अभियान के रूप में चलाई जाए। साथ ही, जलभराव की रोकथाम व मानसून में सतर्कता सुनिश्चित करने के लिए जोन अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बैठक में प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में जलकार्य विभाग अध्यक्ष श्री संतोष सीमा साहू, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, लोककर्म विभाग अध्यक्ष श्री दीपक जायसवाल, अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय, मुख्य अभियंता श्री यूके घलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता श्री राजेश राठौर, सभी जोन कमिश्नर, कार्यपालन अभियंता व स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे।