Warning: Trying to access array offset on value of type null in /home/u969210570/domains/newindianews.in/public_html/wp-content/plugins/ultimate-ads-manager/includes/common.php on line 60

Warning: Trying to access array offset on value of type null in /home/u969210570/domains/newindianews.in/public_html/wp-content/plugins/ultimate-ads-manager/includes/common.php on line 62
जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर हिमांशु भारतीय के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा - New India News
New India News
Otherएजुकेशनदेश-विदेश

जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर हिमांशु भारतीय के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा

भारत माता की जय और वंदेमातरम् के नारों से गूंज उठा पूरा मार्ग

कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी हाथों में तिरंगा लिये हुए शामिल

NewIndianews/CG स्वतंत्रता दिवस के 79वें पर्व के मौके पर आज गुरुवार को हिमांशु भारतीय, जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर (छ.ग.) के नेतृत्व में सुबह 10 बजे कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में अधिकारी व कर्मचारियों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय और वंदेमातरम् के नारे लगाए।

श्री हिमांशु भारतीय की अगुवाई में तिरंगा यात्रा कार्यालय से शुरू हुई जो मुख्य मार्ग से होते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल परिसर तक पैदल मार्च कर वापस कार्यालय पहुंची। इस दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत होकर अधिकारी व कर्मचारियों ने वीर सपूतों के त्याग और बलिदान को याद करते हुए जयघोष के नारे भी लगाए। 15 अगस्त के एक दिन पूर्व निकली इस यात्रा को आसपास के लोगों ने सराहा और इसमें भाग भी लिया।

तिरंगा यात्रा में सहायक संचालक श्री एम. मिंज, योजना अधिकारी श्रीमती कलावती भगत, सहायक संचालक श्री अशोक वर्मा, श्रीमती इंदिरा गांधी, श्रीमती निशा शर्मा, श्रीमती तनूजा सिंह, श्रीमती ममता सिंह, क्रीड़ा अधिकारी श्री संजय शुक्ला, श्री सियाराम ठाकुर, श्री संजय श्रीवास, तरुण साहू, रविकांत डोय, दीपक नायडू, कन्हैया यादव सहित समस्त कर्मचारी शामिल हुए।

हर घर तिरंगा लगाने का संकल्प — हिमांशु भारतीय

तिरंगा यात्रा को लेकर हिमांशु भारतीय, जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री छ.ग. शासन की मंशा के अनुरूप हर घर तिरंगा अभियान 2025 के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने से पहले विद्यालय के आसपास, गांव/इलाके में प्रभात फेरी निकालने और लोगों को इस दिन के महत्व के बारे में बताने के लिए निर्देश प्राप्त हुआ है।

इसी के परिप्रेक्ष्य में स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर के समस्त स्टाफ ने तिरंगा यात्रा निकाली। उन्होंने बताया कि कार्यालयीन अधिकारी व कर्मचारियों को संकल्प कराते हुए बच्चों और समुदाय को देश को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने के महत्व, हर घर तिरंगा और तिरंगे की आन, बान और शान को बनाए रखने की शपथ भी दिलाई गई।

Related posts

अखिल भारतीय स्तर के सिकल सेल रिसर्च सेंटर खोलने के लिए केंद्र सरकार को भेजा गया है प्रस्तावः मुख्यमंत्री

newindianews

DREAMS AMIDST DARKNESS

newindianews

ट्रंप को मैसेज! AI-सेमीकंडक्टर पर बड़ा करार… पीएम मोदी की जापान यात्रा का एजेंडा, 10 बड़ी बातें

newindianews

Leave a Comment