New India News
Other

एकता के मूल मंत्र और सतत् विकास से आमजन के बीच बनाएंगे स्थान-मंत्री श्री गुरु रूद्र कुमार

Newindianew/Durg  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग व ग्राम उद्योग विभाग के मंत्री श्री गुरु रूद्र कुमार आज ग्राम मोरिद के दौरे पर थे जहां उन्होंने मूर्ति स्थापना,साहू समाज भवन एवं आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने साहू समाज को बधाई दी और कहा “एकता में बल है” आज इस बात को साहू समाज पूर्ण रूप से सिद्ध कर रहा है।इसी भांति सभी समाज एवं वर्ग को भी एकता के मूल मंत्र को अपनाना चाहिए। एकता के मूल मंत्र और सतत् विकास से ही आमजनों के बीच स्थान बनाकर भविष्य के छत्तीसगढ़ का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि बुनियादी सुविधाएं सभी का हक है इसलिए प्रत्येक समाज से उनकी बुनियादी सुविधाओं के अनुरूप जो मांग आती है उसे पूरा करने का प्रयास शासन द्वारा किया जाता है।मोरिद,अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर पर पड़ता है। फिर भी इस ग्राम में शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं को हमने प्राथमिकता में रखा है। गांव का विकास होता रहे और ग्रामवासियों व संगवारीओं का शासन को स्नेह प्राप्त होता रहे यही हमारी मंशा है। इस अवसर पर उन्होंने नवनिर्वाचित भिलाई चरोदा निगम के महापौर एवं सभापति को भी बधाई दी और उन्हें विकास के रथ को सभी के साथ मिलजुल कर सकारात्मक दिशा में बढ़ाने की बात कही। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री समावेशी विकास की विचारधारा का लाभ इस क्षेत्र को भी हमेशा से मिलता रहा है और यह विकास की प्रक्रिया आगे भी निरंतर जारी रहेगी और विकास की इस कड़ी में मौरिद ग्राम को कभी भी कोई कमी नहीं होगी। इस अवसर पर उन्होंने अनुसार अधोसंरचना राशि से भवन निर्माण, सड़क निर्माण, तलाश में सार्वजनिक पचरी और युवा खिलाड़ियों के लिए मैदान के समतलीकरण की बात भी कही। उन्होंने आगे बताया कि 30 मार्च से ग्राम वासियों को शुद्ध जल मुहैया कराया जाएगा और मौरिद जलाशय के लिए 4 करोड़ स्वीकृत भी हो गई जिसका कार्य शीघ्र प्रारंभ हो जाएगा। इस अवसर पर भिलाई चरोदा के महापौर श्री निर्मल कोसरे, सभापति श्री कृष्णा चंद्राकर,श्री चंद्र भूषण तहसील अध्यक्ष साहू समाज, श्री कृष्ण चंद्राकर, श्री दीपक साहू, अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामवासी उपस्थित थे।

Related posts

आखिर क्या वजह थी की दलितों को पासपोर्ट क्यों नहीं देती थी भारत सरकार

newindianews

महापौर, पार्षद की उपस्थिति में लगी प्रदेश के होनहार खिलाड़ियों की बोली हुआ सूर्य कप का आगाज़

newindianews

अम्बिकापुर / कलेक्टर श्री कुंदन कुमार सोमवार को मैनपाट क्षेत्र के औचक निरीक्षण पर निकले

newindianews

Leave a Comment