सीएम ने कहा, ‘स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले सबसे अधिक लोग पंजाब से थे. ऐसे में पंजाब और पंजाबियों पर इस तरह के आरोप लगाना पूरी तरह गलत है. ‘
Newindianews/Delhiपंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले ने राज्य और देश की सियासत को गर्मा दिया है. पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार को इस मामले पर अपना पक्ष रखा. एक नेश्नल चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं था. यह पंजाब को बदनाम करने की साजिश है.’ सीएम ने कहा, ‘स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले सबसे अधिक लोग पंजाब से थे. ऐसे में पंजाब और पंजाबियों पर इस तरह के आरोप लगाना पूरी तरह गलत है. ‘ पीएम की जान को खतरा होने संबंधी आरोपों पर पक्ष रखते हुए चन्नी ने कहा, ‘यह आधारहीन बयान है. यह पंजाब को बदनाम और राज्य को अस्थिर करने के प्रयास के तहत किया जा रहा है.’ पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘अगर प्रधानमंत्री की तरफ कोई गोली आएगी, तो सबसे पहले मेरी छाती पर आएगी, इससे ज्यादा अब मैं क्या करूं.’
मुख्यमंत्री ने कहा, हमने आतंकवाद का मुकाबला बहादुरी के साथ किया. पंजाब ने हर मुश्किल का सामना किया. इसे अस्थिर करने की कोशिश हुईं लेकिन पंजाब मजबूती के साथ खड़ा रहा और आगे भी खड़ा रहेगा. उन्होंने कहा कि सुरक्षा चूक मामले को लेकर राष्ट्रपति शासन लगाने की कोशिश हो रही है.
कुछ लोग सड़क पर आंदोलन कर रहे थे. उन्हें पता भी नहीं था कि पीएम इस रूट से आ रहे. पीएएम के काफिले को एक किमी दूर से आंदोलन के बारे में पता था, इसलिए उन्होंने यूटर्न लिया, ऐसे में खतरा कहां है?