New India News
देश-विदेशराजनीतिहेल्थ

रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने घर घर जा के लोगो से की अपील सूखा व गीला कचरा अलग कर सफाई मित्र को डस्टबिन मे दे…

घर – घर जाकर रहवासियों से कचरा लेकर सफाई वाहन में डाला एवं सभी से सूखा गीला कचरा सफाई मित्र को पृथक डस्टबिन में देने का आव्हान कर दिया स्वच्छता का सकारात्मक संदेश 
Newindianews/Raipur राजधानी शहर रायपुर के प्रथम नागरिक महापौर श्री एजाज ढेबर ने नगर पालिक निगम रायपुर के मौलाना अब्दुल ररुफ वार्ड क्रमांक 46 के तहत आने वाले नेहरू नगर, मालवीय रोड, राजीव आवास योजना आवासीय परिसर लाल गंगा परिसर के पीछे, हनुमान नगर बस्ती सहित वार्ड 46 के तहत आने वाले विभिन्न मोहल्लों के क्षेत्र में नगर निगम सफाई मित्र के ड्रेस कोड में ग्लब्स पहनकर सफाई वाहन स्वयं चलाकर घर – घर पहुंचकर वार्ड के रहवासियों से डस्टबिन हाथ में लेकर निगम के सफाई वाहन में सूखा एवं गीला कचरा डाला एवं नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने अभियान चलाकर समस्त लोगों को स्वच्छता का सकारात्मक सन्देश दिया. महापौर श्री ढेबर ने नागरिकों से घर एवं दुकान का कचरा प्रतिदिन नियमित निगम के सफाई मित्र को डस्टबिन में सूखा एवं गीला कचरा रखकर पृथक – पृथक डस्टबिन में रखकर देने एवं कचरा किसी भी हालत में सड़क, नाली, तालाब में नहीं डालने एवं अपने मोहल्ले, वार्ड सहित राजधानी रायपुर नगर पालिक निगम के सम्पूर्ण क्षेत्र को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में पूरे देश में प्रथम स्थान दिलवाने में सहभागिता दर्ज करवाने का नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की ओर से आव्हान किया. महापौर श्री ढेबर ने घर एवं दुकान के डस्टबिन में ऊपर तक कचरा ना भरने की भी समझाईश दी, ताकि कचरा घर – दुकान से लेकर निगम के सफाई वाहन में सफाई मित्र द्वारा डाले जाने के मध्य गिरने ना पाये एवं सड़क पर गिरकर फैलने ना पाये. महापौर श्री ढेबर ने सभी सफाई मित्रों को राजधानी शहर को विशेषकर कोरोना संक्रमण काल के दौरान स्वच्छ रखने देवदूत जैसा कार्य करने पर एक बार फिर सराहा एवं सभी सफाई मित्रों को सफाई वाहन में ऊपर तक कचरा ना भरने की भी समझाईश दी, जिससे कचरा किसी भी स्थिति में सड़क पर सफाई वाहन से गिरने ना पाये एवं सड़क पर गन्दगी ना फैलने पाये. महापौर श्री ढेबर ने लोगों से पॉलीथिन कचरा सड़क, नाली, तालाब आदि में ना डालकर अलग से निगम सफाई मित्र को देकर पॉलीथिन कचरे पर समाजहित में पर्यावरण संरक्षण के कार्य में सहभागिता दर्ज करवाने का अनुरोध किया. इस दौरान नगर निगम के एल्डरमेन श्री शमसुल हसन नम्मू भाई सहित नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी श्री विजय पाण्डेय एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही, जोन 4 के जोन कार्यपालन अभियन्ता श्री लोकेश चंद्रवंशी, जोन स्वच्छता निरीक्षक श्री वीरेंद्र चंद्राकर सहित सम्बंधित निगम अधिकारी, कर्मचारी, सफाई मित्र कामगारगण उपस्थित थे.

Related posts

आमिर ख़ान ने अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बहिष्कार पर कहा, फिल्म को देखने और इसका बहिष्कार नहीं करने का अनुरोध किया है.

newindianews

Asia cup 2022 का खिताब जीतने पर श्रीलंका पर हुई पैसों की बारिश, पाकिस्तान भी हुआ मालामाल

newindianews

बिलासपुर : भू-माफिया, शराब कोचिया ने डकारे विधवा बहन के लाखो रूपये अब बेटो के मार्फ़त दे रहे है जान से मारने की धमकी…

newindianews

Leave a Comment