New India News
देश-विदेशराजनीति

निगम सभापति के जन्मदिन पर शहर कांग्रेस ने सम्मान समारोह आयोजित किया। 

Newindianews/Raipur रायपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने निगम सभापति प्रमोद दुबे के जन्मदिन के दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया था यह सम्मान समारोह कालीबाड़ी स्थित रविंद्र मंच पर रखा गया था।
इस अवसर पर स्वच्छता के लिए “मोर रायपुर स्वच्छ रायपुर” गाना गाने वाले बच्चों का शाल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया साथ ही उन्हें प्रोत्साहन राशि भी दी गई।
 ट्रांसजेंडर विद्या राजपूत समाज सेवक संदीप मखीजा सुनीता चंद्रसोर्या का भी शाल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
जन्मदिन के अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे कैट के अध्यक्ष जितेंद्र दोषी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी चार्टर्ड अकाउंटेंट के संजय अग्रवाल रवि गवलानी राजेश वीरा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के मुकेश शाह साथ ही कालीबाड़ी स्कूल के भूतपूर्व छात्र गण बंगाली समाज बोहरा समाज सिख समाज के प्रतिनिधिमंडल ने निगम सभापति प्रमोद दुबे को बधाई दी।

Related posts

मनरेगा से बने कुएं ने दिखाई कर्ज मुक्ति की राह,  ईंट निर्माण से तीन सालों में साढ़े तीन लाख की कमाई

newindianews

दिल्ली में एआईसीसी की आयोजित बैठक में शामिल होने मोहन मरकाम आज दिल्ली के लिए रवाना

newindianews

फ्लाईएश निस्तारण के लिए बनाएं कार्ययोजना : मुख्यमंत्री

newindianews

Leave a Comment