New India News
Otherराजनीति

भुवनेश्वर में महिला कांग्रेस का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू, प्रथम दिवस सफलतापूर्वक संपन्न

New India News/CG ओडिशा राज्य की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित ओडिशा राज्य महिला कांग्रेस के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रथम दिवस सुव्यवस्थित, अनुशासित और विचारोत्तेजक वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसमें उपस्थित महिला कार्यकर्ताओं ने संविधान, लोकतंत्र और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के प्रति निष्ठा का संकल्प लिया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मनरेगा (MGNREGA) विषय पर विशेष सत्र आयोजित किया गया। सत्र में बताया गया कि मनरेगा योजना यूपीए सरकार की एक ऐतिहासिक जनकल्याणकारी पहल है, जिसने ग्रामीण भारत को रोजगार और सामाजिक सुरक्षा प्रदान की। चर्चा के दौरान भाजपा सरकार द्वारा योजना के नाम परिवर्तन, बजट में कटौती और कार्यान्वयन में आई चुनौतियों को भी रेखांकित किया गया, जिससे ग्रामीण, गरीब और कमजोर वर्गों पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई।

कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य SC, ST, OBC सहित समाज के सभी वर्गों की महिलाओं को महिला कांग्रेस से जोड़ना और उन्हें राजनीतिक रूप से सशक्त बनाना रहा।

इस अवसर पर ओडिशा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय श्री भक्त चरण दास, महिला कांग्रेस पर्यवेक्षक तुलिका कर्मा, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी भाईनिपति सहित महिला कांग्रेस के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। महिला कांग्रेस पर्यवेक्षक तुलिका कर्मा की सक्रिय उपस्थिति और मार्गदर्शन ने कार्यक्रम को विशेष मजबूती प्रदान की।

Related posts

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना की केंद्र सरकार के अधिकारियों ने की तारीफ, भाजपा नेताओं को दिखाया आईना – कांग्रेस

newindianews

बालोद में एम्प्लाय-एम्पलॉयर्स मीट: 183 युवाओं का चयन

newindianews

निगम सभापति के जन्मदिन पर शहर कांग्रेस ने सम्मान समारोह आयोजित किया। 

newindianews

Leave a Comment