New India News
देश-विदेशराजनीति

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना की केंद्र सरकार के अधिकारियों ने की तारीफ, भाजपा नेताओं को दिखाया आईना – कांग्रेस

रमन सरकार में हजारों सरकारी स्कूल हुई थी बंद शिक्षा का हुआ था बाजारीकरण

Newindianews/Raipur प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पर सवाल उठा रहे भाजपा नेताओं को केंद्रीय स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के अधिकारियों ने आईना दिखाया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने गरीब बच्चों को निशुल्क अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा देने के लिए गरीब बच्चों के माता-पिताओं के सपनों को साकार करने के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की शुरुआत की। राज्य में 173 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का संचालन हो रहा है जहाँ गरीब बच्चो को निःशुक्ल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिया जा रहा है। स्कूल में स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी और लैब की व्यवस्था की गई है। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की तरह ही अब राज्य में स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल भी बनाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार कि राज्य के बच्चों को निशुल्क और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने प्रतिबद्ध है जिसकी तारीफ केंद्र सरकार के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के अधिकारियों ने की है।

प्रदेश प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व के रमन सरकार के दौरान राज्य में हजारों की संख्या में सरकारी स्कूलों को बंद किया गया था। शिक्षा का बाजारीकरण किया गया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने रमन सरकार के दौरान बंद हुए सरकारी स्कूलों को पुनः शुरू किया साथ ही अंग्रेजी माध्यम के स्कूल की भी शुरुआत की है।

Related posts

लालपुर धाम में बाबा गुरू घासीदास जयंती पर मुख्यमंत्री की घोषणा शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल को अब गौटिया स्व. श्री अंजोर दास पाटले के नाम से जाना जाएगा

newindianews

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राज्य स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न

newindianews

पीएम के पत्र वाले वॉट्सऐप संदेश आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हैं क्या…

newindianews

Leave a Comment