New India News/CG
शहर के वरिष्ठ पत्रकार जनाब आसिफ इकबाल का आज विशेष सम्मान किया गया। सीरत कमेटी के सदर सुहैल सेठी उनके निवास पर पहुंचे और हाल ही में आयोजित सीरतुन्नबी के सभी कार्यक्रमों के सफल आयोजन पर उन्हें दिल से मुबारकबाद पेश की। सुहैल सेठी ने कहा कि सीरतुन्नबी के प्रोग्राम का शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न होना पूरी टीम के साथ-साथ मीडिया के सहयोग के बिना संभव नहीं था। इस दौरान उन्होंने खास तौर पर आसिफ इकबाल की पत्रकारिता और उनके मार्गदर्शन की सराहना की।
मुलाकात के दौरान दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श भी हुआ। सुहैल सेठी ने कहा कि शहर में कौमी एकता और भाईचारे को मजबूत करना हम सबकी जिम्मेदारी है। ऐसे कार्यक्रम समाज को जोड़ने का काम करते हैं और मीडिया के माध्यम से इनकी सकारात्मक छवि जनता तक पहुंचती है।
यह मुलाकात समुदाय के लिए एक सकारात्मक संदेश लेकर आई कि जब नेतृत्व और मीडिया साथ खड़े हों, तो हर कार्यक्रम न केवल सफल होता है बल्कि समाज के लिए प्रेरणादायक भी बन जाता है।
