New India News/Desk
बिग बॉस 19 हमेशा से अपने ड्रामा, झगड़ों और चौंकाने वाले मोड़ों के लिए जाना जाता है। लेकिन इस बार कैप्टेंसी टास्क के दौरान जो हुआ, उसने पूरे घर का माहौल बदल दिया। टास्क के दौरान फरहाना भट्ट ने नीलम गिरी का लेटर फाड़ दिया, जो उनके फैंस और कंटेस्टेंट्स दोनों को काफी नागवार गुज़रा। इस लेटर को नीलम के परिवार की तरफ से भेजा गया था, ऐसे में इसे भावनाओं से जोड़कर देखा गया। फरहाना की इस हरकत को लेकर घरवालों ने उन्हें घेर लिया और मामला तेज बहस में बदल गया।
फरहाना के इस कदम के बाद बसीर अली, तान्या मित्तल और कई अन्य सदस्यों ने खुलकर उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया। न केवल फरहाना के रवैये की आलोचना हुई, बल्कि कुछ कंटेस्टेंट्स ने तो उनकी परवरिश तक पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। घर का माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि हर तरफ फरहाना को ही जिम्मेदार ठहराया जाने लगा। बिग बॉस के इतिहास में कंटेस्टेंट्स द्वारा एक-दूसरे की फैमिली या संस्कार पर टिप्पणी करना हमेशा विवाद का कारण रहा है।
इसी दौरान गुस्से में आकर अमाल मलिक ने एक ऐसा बयान दे दिया जिसने आग में घी डालने का काम किया। उन्होंने न केवल फरहाना बल्कि उनकी मां तक को “बी-ग्रेड” कह दिया। इतना ही नहीं, अमाल ने यह तक कह दिया कि “ऐसी बेटी को पैदा करके उनके घरवाले अफसोस कर रहे होंगे।” यह बयान सुनते ही घर में सन्नाटा छा गया। कई कंटेस्टेंट्स ने इसे हद से ज्यादा व्यक्तिगत और अपमानजनक बताया। गुस्से में अमाल ने फरहाना का खाना भी उठाकर फेंक दिया, जो दर्शकों के साथ-साथ घरवालों को भी बेहद गलत लगा।
बिग बॉस के इतिहास में मतभेद और तीखी बहसें आम रही हैं, लेकिन किसी की मां पर टिप्पणी करना और खाना फेंक देना मर्यादा के बाहर माना गया। सोशल मीडिया पर भी अमाल मलिक को जमकर ट्रोल किया जाने लगा। दर्शकों ने कहा कि खेल में रणनीति हो सकती है, गुस्सा हो सकता है, लेकिन परिवार को घसीटना और इंसानियत की सीमा पार करना शोभा नहीं देता।
इसी बीच एक जानी-मानी एक्ट्रेस ने भी इस मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखी। उन्होंने अमाल मलिक को फटकार लगाते हुए कहा कि “खेल कितना भी बड़ा क्यों न हो, इंसानियत उससे बड़ी होती है। किसी महिला और उसकी मां के लिए ऐसे शब्द इस्तेमाल करना बेहद शर्मनाक है। अगर आप किसी के काम से नाराज हैं, तो उसकी आलोचना करें, लेकिन उसकी मां को घसीटना आपकी सोच को दिखाता है, न कि आपकी मजबूती को।” इस एक्ट्रेस का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और लोगों ने उनकी बात का समर्थन किया।
दर्शकों का भी मानना है कि फरहाना द्वारा लेटर फाड़ना निश्चित रूप से गलत था, क्योंकि वह एक भावनात्मक टास्क था। लेकिन प्रतिक्रिया के नाम पर अमानवीय व्यवहार करना और निजी हमले करना भी उतना ही गलत है। बिग बॉस जैसे मंच पर कंटेस्टेंट्स केवल गेम नहीं खेलते, बल्कि अपने व्यक्तित्व और चरित्र को भी देश के सामने रखते हैं।
अब देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस इस मामले में क्या फैसला लेते हैं। क्या फरहाना को सजा मिलेगी या अमाल मलिक को अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाएगा? इतना तय है कि यह विवाद आने वाले एपिसोड्स में और गर्मी लाएगा।
फरहाना की गलती ने विवाद को जन्म दिया, लेकिन अमाल मलिक की भाषा और हरकतों ने इसे बड़ा मुद्दा बना दिया। खेल में गुस्सा हो सकता है, लेकिन मर्यादा और सम्मान की सीमा टूटे तो पूरा देश सवाल उठाता है। यही कारण है कि एक्ट्रेस ने भी आगे आकर कहा — “मां पर टिप्पणी और खाना फेंकना, किसी भी हालत में शोभा नहीं देता।”
