New India News
Otherदेश-विदेश

साय सरकार ने गौ धाम की बनाई विस्तृत कार्य योजना, नगरीय प्रशासन विभाग जारी करेगा दिशा-निर्देश : उप मुख्यमंत्री अरुण साव

Newindainews/CG उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कहा कि राज्य सरकार ने गौ धाम योजना को लेकर विस्तृत कार्य योजना तैयार कर ली है। उन्होंने बताया कि, सड़क पर घूमने वाले पशुओं को रोकने के लिए कांजी हाउस एवं अन्य सुरक्षित स्थलों का उपयोग किया जाएगा। इसके लिए नगरीय प्रशासन विभाग जल्द ही स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करेगा।

श्री साव ने जानकारी दी कि पुराने कांजी हाउस का उपयोग किया जाएगा। साथ ही, अन्य पुराने स्थलों की सूची मंगवाई गई है और उनका वेरिफिकेशन किया जा रहा है कि वहां कौन-कौन सी सुविधाएं मौजूद हैं और किनकी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सरकार की यह कार्ययोजना जल्द ही धरातल पर दिखाई देगी और आने वाले समय में आवारा पशुओं की समस्या का समाधान हो जाएगा।

कांग्रेस पर साधा निशाना

उप मुख्यमंत्री साव ने इस दौरान छत्तीसगढ़ कांग्रेस में चल रही आंतरिक खींचतान पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि, “कांग्रेस में कलह कोई नई बात नहीं है। इनके नेता हमेशा आपस में उलझते रहते हैं और यह झगड़े कभी खत्म होने वाले नहीं हैं। इसी वजह से पार्टी जनता और कार्यकर्ताओं का विश्वास खो चुकी है।”

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस को ही अपने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भरोसा नहीं रहा। उनके नेतृत्व में ही कांग्रेस को लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। श्री साव ने तंज कसते हुए कहा कि जब जनता और कांग्रेस पार्टी ही भूपेश बघेल पर भरोसा नहीं कर पा रही है, तो रविन्द्र चौबे के भरोसे कांग्रेस से कुछ होने वाला नहीं है।

Related posts

मुख्यमंत्री ने ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमानंद बिस्वाल के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया

newindianews

अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह

newindianews

राष्ट्रीय स्तर पर फिर सम्मानित हुआ छत्तीसगढ़ : दिव्यांगजनों के कल्याण के उत्कृष्ट कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ को मिले तीन राष्ट्रीय पुरस्कार

newindianews

Leave a Comment