New India News
Otherनवा छत्तीसगढ़राजनीति

पार्षद कामरान अंसारी के वार्ड में नाले का कार्य चालू किया गया

Newinainews/CG पार्षद कामरान अंसारी के वार्ड इस्थित शालीमार प्रेस के समीप चूहों द्वारा नाले को और रोड को खोखला कर दिया गया था, आज सुबह से वहां पर नगर निगम के अधिकारीगण एवं ठेकेदार को लेकर दौरा किया एवं बजरी गिरा कर काम तुरंत चालू करने के पार्षद कामरान अंसारी द्वारा निर्देश दिए गये, मिली जानकारी के अनुसार इस कार्य हेतु स्वीकृति 09 सितंबर को प्राप्त हो चुकी थी, बारिश होने की वजह से नाले का कार्य चालू नहीं किया गया था | क्योंकि जब पानी बरसता है, तो रायपुर शहर के लगभग 5 लाख आबादी का पानी इस नाले के माध्यम से एक्सप्रेसवे की तरफ जाता है, उस वजह से जो वार्ड वासियों को पानी रुकने से समस्या होती वह विकराल रूप धारण कर सकती थी, और लोगों के घर पर पानी भरने की समस्या बढ़ जाती है, उसको देखते हुए बारिश खत्म होने के पश्चात कार्य चालू किया एवं अभी सुचारू रूप कार्य होने पर स्थानीय निवासियों को राहत मिलेगी |

Related posts

त्यौहारी सीजन को देखते हुए मिठाई दुकानों और रेस्टोरेंट के सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच

newindianews

प्रधानमंत्री मोदी भी गोधन न्याय योजना की नकल करने की योजना बना रहे-कांग्रेस

newindianews

मंदिर हसौद धान खरीदी केंद्र के औचक निरीक्षण पर पहुंचे खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत

newindianews

Leave a Comment