New India News
Otherनवा छत्तीसगढ़

“हमर छत्तीसगढ़” आसिफ इक़बाल की कलम से अंक 80

श्रमिक परिवार के10 मेधावी छात्रों को स्कूटी व एक-एक लाख का चेक,,,,

हमर छत्तीसगढ़ में श्रमिक परिवार के 10 मेधावी छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास-कार्यालय में एक-एक लाख का चेक प्रतीक स्वरूप प्रदान किया,इसके साथ ही श्रमिक परिवार के मेधावी छात्रों की खुशियों को पंख लग गए जब मुख्यमंत्री ने उन्हें आगे की पढ़ाई की सुविधा के लिए स्कूटी खरीदने अलग से एक-एक लाख के चेक प्रतीकस्वरूप प्रदान किया।इस दौरान छत्तीसगढ़ भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल के अगुवाई में मेधावी बच्चों और श्रम विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों संग उपस्थित रहे।इनके साथ ही खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अध्य्क्ष रामगोपाल अग्रवाल एवं राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन की भी आत्मीय उपस्थिति रही।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में शिक्षा के प्रति बेहतर वातावरण का निर्माण हुआ है।इससे श्रमिक परिवार के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके।इसलिए हमारी सरकार ने स्वामी आत्मानन्द अंग्रेज़ी माध्यम के स्कूल खोल रही है है।मुझे इस बात की खुशी है कि यहाँ के बच्चे अच्छे अंक लेकर अपने गांव,ज़िला और प्रदेश का नाम रौशन कर रहे हैं।इस अभिनव कार्यक्रम में कल्याण मंडल की सचिव श्रीमती सविता मिश्रा,श्रमायुक्त सह-सचिव बी ओ सी मंडल,सहायक श्रमायुक्त अनिल कुजूर,श्रम पदाधिकारी आर के प्रधान सहित श्रम विभाग अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

वीआईपी रोड अब स्व.राजीव गांधी मार्ग कहलाएगा,,,,

हमर छत्तीसगढ़ की राजधानी में एयरपोर्ट जाने वाला मार्ग “वीआईपी रोङ” का नया नामकरण ही गया है।अब इस मार्ग को “स्व.राजीव गांधी मार्ग” के नाम से जाना जाएगा।इस फैसले को नगर निगम की मेयर इन काउंसिल की बैठक में लिया गया है।उक्ताशय की घोषणा करते हुए मेयर एजाज़ ढेबर ने कहा कि एमआईसी की बैठक करीब 3 घण्टे चली,जिसमे 29 प्रस्ताव पारित किए गए।इनमें वी आई पी रोड का नया नामकरण सहित एक महत्वपूर्ण यह फैसला लिया गया कि अवैध नल कनेक्शन को 100 रुपए देकर वैध कराया जा सकता है।इसी तरह जवाहर बाजार की 92 दुकानों को किराए पर देने का प्रस्ताव मंजूर किया गया और सफाई कर्मचारियों को अब 5 हज़ार से बढ़ाते हुए 10 हज़ार रुपए देना भी शामिल है।

प्रोत्साहन पारिश्रमिक 424 करोड़ से ज्यादा मिलेगा तेंदूपत्ता संग्राहकों को,,,,

हमर छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता संग्राहकों के हित में भूपेश सरकार बड़ा काम कर रही है,अब तेंदूपत्ता संग्राहकों को प्रोत्साहन पारिश्रमिक के रूप में 424 करोड़ 11 लाख रुपए से अधिक राशि का भुगतान होने जा रहा है।उक्ताशय संबन्धी आदेश वन व जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा जारी किए गए हैं।इसका अर्थ यह हुआ कि वर्ष 2021 में लाभ में रही 733 समितियों के 9 लाख 49 हज़ार 944 संग्राहकों को 163 करोड़ 62 लाख रुपए का भुगतान प्रोत्साहन पारिश्रमिक के रूप में किया जावेगा।यही स्थिति वर्ष 2022 की भी रही,संग्रहण में 661 समितियों के 8 लाख 61 हज़ार 772 संग्राहकों को 260 करोड़ 49 लाख का प्रोत्साहन पारिश्रमिक धनराशि का वितरण किया जावेगा।उक्ताशय की जानकारी राज्य के लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक अनिल कुमार राय ने दी है।गौरतलब है कि छत्तीगढ़ शासन द्वारा तेंदूपत्ता व्यापार से होने वाले लाभ को प्रोत्साहन पारिश्रमिक के रूप में दिया जाता है।सबसे बड़ी बात यह है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहकों को दी जाने वाली प्रोत्साहन पारिश्रमिक राशि में बढ़ोतरी की गई है और उनके कल्याण के लिए कई योजनाएँ संचालित की जा रही हैं।

आरा मशीन व 129 साल चिरान की छापामार जब्ती,,,,

हमर छत्तीसगढ़ की सौर नगरी कोरबा ज़िले के कटघोरा वन मंडल में वन विभाग की छापामार कार्रवाई में आरा मशीन व मिश्रित साल प्रजाति के 129 चिरान की जब्ती की है।कटघोरा वन मंडल के वन मण्डलाधिकारी प्रेमलता यादव द्वारा गठित उड़नदस्ता छापामार टीम ने खम्हरिया गांव के ग्रामीण की बॉडी से आरा मशीन व 129 साल चिरान की जब्ती बनाई गई है।उड़नदस्ता ने वन अपराध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।गौरतलब है कि राज्य के वन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देशन में वन विभाग द्वारा वनअपराधों,लकड़ियों के अवैध संग्रहण और परिवहन की रोकथाम के लिए निरंतर कार्रवाई की जा रही है।इसी क्रम में कटघोरा वन मंडल के ग्राम खम्हरिया में कार्रवाई की गई है।

आईएएस जनक पाठक ने आबकारी आयुक्त बने,,,,,,

वर्ष 2007 बैच के आईएएस जनक पाठक ने नए आबकारी आयुक्त का पदभार ग्रहण कर लिया है।जनक पाठक यह महत्वपूर्ण अतिरिक्त ज़िम्मेदारी के साथ आवास एवं पर्यावरण तथा वाणिज्य कर विभाग में विशेष सचिव हैं।जनक पाठक के आबकारी आयुक्त का पदभार सम्हालने पर आबकारी विभाग केअधिकारियों-कर्मचारियों ने स्वागत किया व बधाइयां दी है।जनक पाठक का कहना है कि सरकार ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है और व इसका बेहतर ढंग से निर्वहन करेंगे।पदभार सम्हालते ही जनक पाठक ने लंबित प्रशांत यादव के अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरण जा निराकरण किया।इसके साथ ही जनक पाठक ने जिला आबकारी अधिकारी संजय अग्रवाल व राजीव लोचन के पेंशन प्रकरण का निराकरण किया।

भिलाई मैत्री बाग में सफेद शेर के 3 नन्हें शावकों का जन्म,,,,,

हमर छत्तीसगढ़ में भिलाई इस्पात संयंत्र के सौजन्य से बना राज्य का सबसे बड़ा मैत्री बाग जू फिर से आकर्षण का केंद्र बन गया है क्योंकि इस जू में सुल्तान व रक्षा (सफेद शेर-शेरनी के जोड़े का कुनबा बढ़ गया है।रक्षा शेरनी ने 3 नन्हें शावकों को जन्म दिया है और तीनों शावक स्वस्थ हैं।मैत्री बाग प्रबंधन एवं हार्टिकल्चर के डीजीएम डॉ एन के जैन ने बताया कि जू प्रबंधन नियम के अनुसार,चार महीने तक इन शावकों को अपनी मां के साथ रखा जावेगा।डॉक्टरों की टीम इनकी पूरी विशेष देखरेख व निगरानी रखेगा।डॉ जैन ने बताया कि चार महीने के बाद इन शावकों को केज के बाहर लाया जावेगा और पर्यटकों को देखने के लिए रखा जावेगा।मैत्री बाग जू में 06 सफेद शेर हैं और 03 शावकों को मिलाकर जू में सफेद शेरों की संख्या बढ़कर 09 हो गई है।गौरतलब यह भी है कि वर्ष 1977 में नन्दन कानन जू भुवनेश्वर से सफेद शेर का एक जोड़ा मैत्री बाग लाया गया था।यहां इन्हें अनुकूल वातावरण व बेहतर देखरेख की वजह से सफेद शेरों की वंश वृद्धि होती गई।मैत्री बाग में अब तक 12 सफेद शावकों का जन्म हो चुका है।

देश के मशहूर व चर्चित शायर मिर्ज़ा ग़ालिब ने फरमाया है,,

“मशरूफ रहने का अंदाज़,तुम्हें तन्हा ना कर दे ग़ालिब,रिश्ते फुर्सत के नहीं,तवज्जो के मोहताज़ होते हैं”,,,,

Related posts

“हमर छत्तीसगढ़” आसिफ इक़बाल की कलम से…

newindianews

“हमर छत्तीसगढ़” आसिफ इक़बाल की कलम से…

newindianews

लोकसभा के तीसरे चरण में व्यापारिक प्रतिष्ठान दोपहर 1 बजे तक बंद

newindianews

Leave a Comment