New India News /Raipur
मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस पार्टी ने चुनाव प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महासचिव (Joint Secretary) एवं गढ़ियाबंद ज़िले के प्रभारी शारिक रईस खान ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत हो रही नाम कटौती के विरोध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि एसआईआर प्रक्रिया के दौरान कई स्थानों पर नियमों की अनदेखी की जा रही है और बिना समुचित सत्यापन के बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं। कांग्रेस का आरोप है कि दावा-आपत्ति की प्रक्रिया को औपचारिकता बनाकर वास्तविक मतदाताओं को सूची से बाहर किया जा रहा है।
शारिक रईस खान ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि रायपुर के सिविल लाइन, संतोषी नगर, बोरियाकला, संजय नगर, बैजनाथपारा और नीदनपुर जैसे इलाकों से बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम काटे जाने की शिकायतें सामने आई हैं, जो पूरी तरह लोकतांत्रिक अधिकारों के विपरीत हैं।
ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि कई मामलों में बीएलओ और संबंधित अधिकारियों द्वारा बिना स्थल सत्यापन के कार्रवाई की गई। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते इस पर रोक नहीं लगाई गई तो बड़ी संख्या में वास्तविक मतदाता अपने मतदान अधिकार से वंचित हो सकते हैं।
कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि—
-
अप्रमाणित शिकायतों के आधार पर किसी भी मतदाता का नाम न काटा जाए।
-
फर्जी शिकायतों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
-
बीएलओ एवं ज़ोन कार्यालयों की भूमिका की निष्पक्ष जांच कराई जाए।
-
मतदाता सूची से नाम हटाने से पहले स्थल सत्यापन और उचित प्रक्रिया अनिवार्य की जाए।
कांग्रेस नेताओं ने उम्मीद जताई है कि चुनाव आयोग इस गंभीर विषय पर शीघ्र संज्ञान लेकर आवश्यक निर्देश जारी करेगा, जिससे किसी भी नागरिक के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन न हो।
