Newindianews/CG संजय नगर स्थित शहरी गौठान का कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने निरीक्षण कर सीटी लेबल प्रयत्न स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा करते हुए कचरा उठाने के साथ ही कम्पोस्ट खाद बनाने के कार्य से आमदनी प्राप्त होने की जानकारी लिया। उन्होंने गोबर से दीया तथा विभिन्न प्रकार के सामग्री बनाने का प्रशिक्षण लेने के लिए समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित किया। उन्होंने गौठान में वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने के लिए गोबर की खरीदी में वृद्धि कराने तथा शहर के विभिन्न स्थानों एवं राष्ट्रीय राजमार्ग में मवेशियों रहते है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, उन मवेशियों को गौठानों में लाकर सुरक्षित रखने के लिए नगर पालिका के सीएमओ को निर्देशित किये। उन्होंने संजय नगर शहरी गौठान में समतलीकरण और शेड निर्माण का प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने निर्देशित किये। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, नगर पालिका के सीएमओ दिनेश यादव सहित नगर पालिका परिषद के कर्मचारी उपस्थित थे।