Warning: Trying to access array offset on value of type null in /home/u969210570/domains/newindianews.in/public_html/wp-content/plugins/ultimate-ads-manager/includes/common.php on line 60

Warning: Trying to access array offset on value of type null in /home/u969210570/domains/newindianews.in/public_html/wp-content/plugins/ultimate-ads-manager/includes/common.php on line 62
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने दरगाह में चढ़ाई चादर - New India News
New India News
देश-विदेशसमाज-संस्कृति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने दरगाह में चढ़ाई चादर

लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की दुआ, एकता और सौहार्द का संदेश

New India News/Raipur Desk प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का अनुषांगिक संगठन है, ने विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर दरगाह हज़रत सैयद शेर अली आगा बंजारी चौक वाले बाबा साहब में चादर चढ़ाई गई।

मंच के राष्ट्रीय सह-संयोजक एवं छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज, प्रांत संयोजक यूनूस कुरैशी सहित मुस्लिम समाज के कई गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे। सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की दुआ की।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में प्रगति की नई इबारत लिख रहा है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का मानना है कि “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” का नारा जमीनी स्तर पर दिखाई दे रहा है। मुस्लिम समाज भी अब विकास की मुख्यधारा में शामिल होकर नई दिशा में प्रगति कर रहा है।

डॉ. सलीम राज ने इस अवसर पर कहा कि समाज के लोगों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों को लेकर उत्साह है। मंच ने यह भी संकल्प लिया कि मुस्लिम समाज देश की प्रगति और समाज की बेहतरी में सक्रिय भूमिका निभाता रहेगा।

इस आयोजन में दरगाह के सज्जादा नशीन हाजी मोहम्मद नईम रिजवी अशरफी, हाफिज व कारी यूसुफ रजा बरकाती, हाफिज व कारी मौलाना रिफ़त अली, मौलाना हकीम माजिद, हज कमेटी सदस्य गुलाम रहमान, हाजी अब्दुल समद, हाजी तफज्जुल हुसैन, हाजी प्यारे खान, फिरोज़ मेमन, फैजान अहमद, जीशान सिद्दीकी, रिजवान अली, मोहम्मद यासीन, गुलाम मुस्तफा, मोनिस रजा, बाबर खान, परवेज सलमानी, मोहम्मद इजियान सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए।

इस कार्यक्रम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को न सिर्फ़ विशेष बनाया, बल्कि राष्ट्रीय एकता और सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश भी दिया।

Related posts

श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने रायपुर जिले के चंदखुरी नगर पंचायत क्षेत्र में औचक निरीक्षक

newindianews

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित

newindianews

छत्तीसगढ़ में ’इलेक्ट्रिक व्हीकल’ को प्रचलन में बढ़ावा देने के लिए पहल- परिवहन मंत्री श्री अकबर

newindianews

Leave a Comment