Warning: Trying to access array offset on value of type null in /home/u969210570/domains/newindianews.in/public_html/wp-content/plugins/ultimate-ads-manager/includes/common.php on line 60

Warning: Trying to access array offset on value of type null in /home/u969210570/domains/newindianews.in/public_html/wp-content/plugins/ultimate-ads-manager/includes/common.php on line 62
“ब्यूटी आइकॉन इंडिया अवॉर्ड सीजन-6” में देश-विदेश की हस्तियों को मिला सम्मान - New India News
New India News
Otherदेश-विदेश

“ब्यूटी आइकॉन इंडिया अवॉर्ड सीजन-6” में देश-विदेश की हस्तियों को मिला सम्मान

    News India News/ Raipur आर्ना फाउंडेशन द्वारा आयोजित “ब्यूटी आइकॉन इंडिया अवॉर्ड सीजन-6 (2025)” का भव्य आयोजन 14 सितंबर को रायपुर के हुक्मस ललित महल में किया गया। यह कार्यक्रम ग्लोबल स्तर पर भारत की पहचान को मजबूत करने के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों को आगे बढ़ाने का प्रयास है।

आयोजक रुना शर्मा ने बताया कि इस मंच का उद्देश्य केवल ग्लैमर या ब्यूटी तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव लाने वाले अभियानों को भी सशक्त करना है।

इस समारोह में ग्लोबल आइकॉन ऑफ इंडिया और मानवता रत्न सम्मान से विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाली हस्तियों को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि एवं आकर्षण

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए –

  • बॉलीवुड की वरिष्ठ अभिनेत्री जयश्री अरोड़ा

  • ललित पटवा, आंचल जैन, नम्रता गुगलानी

  • डॉ. नीता नायक, डॉ. देवेंद्र नायक, डॉ. विपुल चौधरी

  • सोनम सिंग राठौर, भीरु जैन

  • इंटरनेशनल सिंगर राजेश मिश्रा

  • लखु सुंदरानी, गोयल

  • इंटरनेशनल बॉलीवुड एक्ट्रेस एलेना टुटेजा

इस मंच पर उन लोगों को प्रोत्साहित किया गया जिन्होंने महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ अभियान, नशा मुक्त भारत, पर्यावरण संरक्षण, पशु संरक्षण, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

विजेता एवं सम्मानित प्रतिभागी

  • ग्लोबल Mrs. ब्यूटी आइकॉन इंडिया सिल्वर – निवृति अविनाश वाघाडे

  • गोल्ड ग्लोबल आइकन – रश्मि शुक्ला

  • रनवे किड्स जूनियर ओडिशा – चर्चिका रानी बेहरा

  • किड्स जूनियर मध्य प्रदेश – अद्विका गुप्ता

  • टीनएज बिलासपुर ब्यूटी आइकन – वैभवी सिंग

  • कुमकुम – मुख्य विजेता

मिस कैटेगरी

  • विनर – मनीषा व्यास

  • 1st रनर अप – कुसुम वाल्डे

  • 2nd रनर अप – रिंकी बक्स्ला

  • स्टेट क्राउनिंग मिस एमपी – महक पचोरी

  • मिस छत्तीसगढ़ – नेहा गोटे

मिसेज कैटेगरी

  • सिल्वर विनर – सुहाना सैयद

  • 1st रनर अप – ज्योति तिवारी

  • 2nd रनर अप – आयशा फातिमा

  • गोल्ड विनर – पूजा गुरदीप कौर

  • 1st रनर अप – रंजना सिंह

  • 2nd रनर अप – श्वेता गौरुही

  • मिसेज छत्तीसगढ़ इंडिया – नीतू साहू

स्टेट क्राउनिंग

  • नीतू बघेल – मिसेज ओडिशा

  • स्मिता राजे – मिसेज महाराष्ट्र

  • कुसुम भोगल – मिसेज विशाखापत्तनम

  • रेखा अवस्थी

  • ट्रांसजेंडर कैटेगरी – कायरा फ्रेडी

आयोजकों का संदेश

रुना शर्मा ने कहा – “हमारा मकसद सिर्फ फैशन या सौंदर्य प्रतियोगिता नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियों को बढ़ावा देना है। हम चाहते हैं कि युवा पीढ़ी न सिर्फ अपने करियर पर ध्यान दे, बल्कि समाज और पर्यावरण के प्रति भी जिम्मेदारी निभाए। इसी कारण इस मंच पर हम ‘गो ग्रीन’, ‘सेव एनिमल्स’, ‘डिजीज फ्री इंडिया’ और ‘सेव गर्ल चाइल्ड’ जैसे अभियानों को जोड़कर चला रहे हैं।”

स्पॉन्सर्स एवं पार्टनर्स

  • टाइटल स्पॉन्सर – बिल्डकॉन

  • Powered by – VLCC स्कूल ऑफ ब्यूटी रायपुर

  • Co-Powered by – नवकार ज्वेलर्स

  • Venue Partner – हुक्मस ललित महल

  • फैशन पार्टनर – न्यू जनरेशन

  • गिफ्टिंग पार्टनर – नेहल रेन स्टूडियो

  • मेकअप पार्टनर – VLCC

  • इवेंट मैनेजमेंट पार्टनर – क्रेजी चेपस

  • क्राउन पार्टनर – एजी क्राउन

  • सहयोगी संस्था – श्रीमती चंपा देवी इंदिरा देवी जैन चैरिटेबल ट्रस्ट रायपुर, डोनेट थोडासा, आशीर्वाद ब्लड बैंक, काश फाउंडेशन, HSF, रिद्धि-सिद्धि

  • डिजिटल एडवरटाइजिंग पार्टनर – प्रिंशा सॉफ्ट सोल्यूशन

कार्यक्रम की विशेष झलकियां

  • डांस परफॉर्मेंस – शिवम् सिंग

  • कोरियोग्राफी – जुली और सागर

  • फैशन डायरेक्टर – सुनीता प्रधान

  • कोऑर्डिनेटर – सागर

इस भव्य आयोजन में देश-विदेश से कई प्रतिष्ठित हस्तियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और कलाकारों ने हिस्सा लिया। आयोजकों का मानना है कि इस तरह के मंच समाज के लिए प्रेरणा का काम करते हैं और नई पीढ़ी को सही दिशा दिखाते हैं।

Related posts

डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के अपने निम्नतम स्तर पर पहुंच गया

newindianews

“हमर छत्तीसगढ़” आसिफ इक़बाल की कलम से…

newindianews

शाहरुख खान को पहली बार मिला नेशनल अवॉर्ड, ‘जवान’ के लिए

newindianews

Leave a Comment