गणेश चतुर्थी पर भारती सिंह का अनोखा संकल्प – बप्पा के लिए बनाए 1001 लड्डू, टीम के साथ रातभर चली मेहनत
New India News/Mumbai कॉमेडियन भारती सिंह ने गणेश चतुर्थी के मौके पर बप्पा के लिए 1001 लड्डू बनाने का फैसला किया। इस खास मौके को उन्होंने अपने लेटेस्ट व्लॉग में फैन्स के साथ शेयर किया, जिसमें लड्डू बनाने की पूरी प्रोसेस दिखाई गई।
भारती के इस संकल्प में उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने भी साथ दिया। दोनों दोपहर 2 बजे अपने ऑफिस पहुंचे और टीम के साथ मिलकर लड्डू बनाने का काम शुरू किया। लगभग 12 घंटे की मेहनत के बाद देर रात 1 बजे तक 1001 लड्डू का लक्ष्य पूरा किया गया।
लड्डू बनाने की मजेदार जर्नी
-
भारती ने बिना किसी मेजरमेंट के सामग्री मिलाई और मजाक में कहा कि अब इसे सही बनाना “भगवान पर छोड़ दिया है”।
-
हर्ष वीडियो में नारियल घिसते दिखाई दिए, लेकिन केवल एक नारियल कद्दूकस करने पर भारती ने उन्हें चिढ़ाया।
-
हर्ष ने भी मजाक में जवाब दिया कि भारती लड्डू से ज्यादा व्लॉग बनाने पर फोकस कर रही हैं।
बड़ा मोदक और मजेदार पल
वीडियो के एक हिस्से में भारती ने बप्पा के लिए एक बड़ा मोदक भी तैयार किया। इसे देखकर वह खिलखिलाकर हंसने लगीं।
बीच में टीम का एक थका हुआ सदस्य बालकनी से भागने का नाटक करता है, जिस पर भारती ने मजाक किया – “जब तक लड्डू नहीं बनेंगे, तब तक भागना मना है।”
टीम का कमाल
लड्डू बनाने के इस मिशन में भारती की पूरी टीम – नैनी, रसोइया, ड्राइवर, ऑफिस स्टाफ और यहां तक कि बिल्डिंग के बच्चे भी शामिल हुए। भारती ने सभी की तारीफ करते हुए कहा,
“अगर ऑफिस की टीम न होती तो यह संभव नहीं था। आज उनकी छुट्टी थी, फिर भी उन्होंने बप्पा के लिए 2-3 घंटे निकालकर मदद की।”
1001 से भी ज्यादा लड्डू बने
शुरुआत दोपहर 2 बजे हुई और काम देर रात तक चलता रहा। आखिरकार टीम ने न सिर्फ 1001 लड्डू, बल्कि उससे भी ज्यादा लड्डू तैयार कर दिए। भारती ने इसे अपनी जिंदगी का यादगार पल बताया।
