New India News
देश-विदेशराजनीति

सदस्यता अभियान को लेकर कांग्रेस की ब्लॉक स्तरीय बैठक

Newindianews/Raipur शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सदास्यता अभियान को लेकर ब्लांक स्तरीय बैठक आयोजीत की गई थी यह बैठक दक्षिण विधानसभा एवं उत्तर विधानसभा के समस्त ब्लॉक में रखी गई थी।

बैठक में मैं डिजिटल सदस्यता अभियान को जोर देने के संबंध में चर्चा हुई।
शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने बताया की
बूथ स्तर पर डिजिटल सदस्यता अभियान चला जा रहा है जिसके लिए ज़ोन सेक्टर अध्यक्ष की नियुक्ति किए गए है।

कैसे बने डिजिटल सदस्य…..
शहर गिरीश दुबे ने बताया की डिजिटल सदस्य बनने के लिए अधिकृत प्रभारी के माध्यम से सदस्यता ग्रहण करनी होगी।जिसमें मतदाता परिचय पत्र की ईपीक आईडी अपलोड करनी होगी साथ ही मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा जिसमें ओटीपी प्रप्त होगी ओटीपी दर्ज करने के पश्चात आप कांग्रेस के प्राथमिक सदस्य बन जाएंगे।

आज की इस बैठक में विधानसभा प्रभारी संजय पाठक पंकज मिश्रा ब्लांक अध्यक्ष प्रशांत ठेंगड़ी दीपा बग्गा संजय सोनी आकाश शर्मा महामंत्री कामरान अंसारी राकेश धोत्रे जी श्रीनिवास आशा जोसेफ मुन्ना मिश्रा आशुतोष शर्मा बब्बी सोनकर विनोद ठाकुर विजय ठाकुर माधव छुरा विक्की वाधवानी रानू कुर्रे मुमताज हुसैन सतरंगा साहू सुनील ध्रुव नदीम विकी वाधवानी सनआशा परवीन शब्बीर खान मतलू अली मनोज दुबे मुरली साहू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related posts

छत्तीसगढ़ को स्वच्छ अमृत महोत्सव कार्यक्रम में सबसे स्वच्छ राज्य की श्रेणी में पुरस्कृत किया गया

newindianews

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल खरसिया में 205 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

newindianews

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर उन्हें किया नमन

newindianews

Leave a Comment