New India News
Otherदेश-विदेश

नवीन शिक्षा सत्र का प्रवेश उत्सव शाला में धूमधाम से मनाया गया

Newindainews/CG पी.एल. वाय. शासकीय हिन्दू हाई स्कूल, मिडिल स्कूल और प्राथमिक शाला में शिक्षा सत्र 2025-26 का भव्य शुभारंभ प्रवेश उत्सव के माध्यम से हर्षोल्लास से मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। विद्यालय में नए प्रवेश लेने वाले बच्चों का तिलक लगाकर, मिठाई व चॉकलेट देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर गणवेश का वितरण भी किया गया।
प्राचार्य श्री राजेन्द्र देशमुख ने पालकों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षा सत्र की शुभकामनाएं दीं और विद्यालय की भावी योजनाओं से अवगत कराया।
शाला विकास समिति के सदस्य श्री सुनील शर्मा, वरिष्ठ व्याख्याता श्री राजीव वर्मा, रेखा साहू, संकुल समन्वयक श्री जुबैर नौशाद सहित अन्य गणमान्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए।
श्री नौशाद ने शाला प्रबंधन समिति की भूमिका पर प्रकाश डाला एवं अपनी स्वर्गीय माता की स्मृति में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
कार्यक्रम के अंत में वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का परिचय दिया गया। इसमें शिक्षकगण, पालकगण और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में मिडिल स्कूल से हेमलता संगवाई, अंजना दुबे, पूजा कश्यप, शोभा जैन तथा प्राथमिक शाला से प्रधान पाठक महमुदा खान एवं निधि दास विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

Related posts

प्रदेश कांग्रेस की चुनाव संबंधी महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

newindianews

U.S. Tariffs:We Want Your Raw Materials, Not Your Finished Goods

newindianews

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने श्री चंदूलाल चंद्राकर की जयंती पर किया उन्हें नमन

newindianews

Leave a Comment