New India News
अर्थजगतराजनीति

गंभीरता से करें लोगों की समस्याओं का निराकरण – उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव

कांकेर में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, सुशासन तिहार के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश

Newindainews/CG छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और कांकेर जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरुण साव ने आज कांकेर जिला मुख्यालय में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुशासन तिहार के अंतर्गत जनता की समस्याओं का समाधान केवल औपचारिकता न होकर गंभीरता से किया जाना चाहिए।

बैठक में सांसद श्री भोजराज नाग, विधायक श्री आशाराम नेताम सहित जिले के सभी प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। उप मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों की प्रगति का आकलन करते हुए अधिकारियों को योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कांकेर विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी जिला है, और इसे और बेहतर बनाने के लिए समन्वित प्रयास आवश्यक हैं।

निर्देशों के प्रमुख बिंदु:

  • पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, जल संरक्षण और नगरीय विकास से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता।

  • वर्षा ऋतु से पहले निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश।

  • प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में भानुप्रतापपुर और पखांजूर में धीमी प्रगति पर असंतोष।

  • अटल आवास परिसरों के कार्यों में तेजी लाने की हिदायत।

  • अमृत सरोवर योजना और जल जीवन मिशन को गति देने का निर्देश।

  • आवास प्लस 2.0 सर्वे का व्यापक प्रचार कर पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ सुनिश्चित करने पर जोर।

इसके साथ ही श्री साव ने आदिवासी विकास, महिला एवं बाल विकास, मछली पालन, नई नक्सल पुनर्वास नीति सहित विभिन्न विभागों की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें, ताकि योजनाएं ज़मीन पर असर दिखा सकें।

बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित:
मछुआ कल्याण बोर्ड अध्यक्ष श्री भरत मटियारा, समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत, कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर, एसपी श्री इंदिरा कल्याण एलेसेला, जिला पंचायत सीईओ श्री हरेश मंडावी, और डीएफओ श्री हेमचंद पहारे।

Related posts

सरगुज़ा के परसा केते खदान को जल्द से जल्द चालू करने समर्थन में सैकड़ों ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

newindianews

गोरखपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रैली को किया संबोधित, योगी आदित्यनाथ को कहा- ‘बुलडोजरनाथ’

newindianews

फ्लाईएश निस्तारण के लिए बनाएं कार्ययोजना : मुख्यमंत्री

newindianews

Leave a Comment