New India News
देश-विदेशराजनीति

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का सख्त कदम

पाकिस्तान से सभी प्रकार के आयात पर पूर्ण प्रतिबंध
राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनज़र वाणिज्य मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना, सिंधु जल संधि भी स्थगित

Newindianews/Delhi जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए उसके साथ सभी प्रकार के व्यापार को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है। वाणिज्य मंत्रालय द्वारा 2 मई को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि पाकिस्तान से किसी भी वस्तु का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात और पारगमन अब पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। यह प्रतिबंध अगली सूचना तक प्रभावी रहेगा।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) की ओर से कहा गया है कि यह निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित में लिया गया है। अधिसूचना के अनुसार, किसी भी अपवाद की स्थिति में भारत सरकार की विशेष मंजूरी आवश्यक होगी। इस प्रतिबंध को विदेश व्यापार नीति (FTP) 2023 में औपचारिक रूप से शामिल किया गया है।

इससे पहले भारत ने वाघा-अटारी सीमा को बंद कर पाकिस्तान के साथ इकलौते व्यावसायिक मार्ग को भी निलंबित कर दिया था। यह कार्रवाई दोनों देशों के बीच संबंधों में गहराते तनाव को दर्शाती है।

सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (CCS) ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कई और कठोर निर्णय लिए हैं। इनमें सिंधु जल संधि (1960) को तत्काल प्रभाव से स्थगित करना और पाकिस्तानी नागरिकों के वीज़ा रद्द करने जैसे निर्णय शामिल हैं। विदेश सचिव श्री विक्रम मिस्री ने बताया कि सिंधु जल संधि तभी पुनः प्रभाव में लाई जाएगी जब पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद का समर्थन पूरी तरह और स्थायी रूप से बंद करेगा

भारत के इन फैसलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक कड़े संदेश के रूप में देखा जा रहा है कि अब सीमा पार आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related posts

आदर्श गौठान खड़गवांकला में समूह की महिलाएं विभिन्न हरी सब्जियों का उत्पादन कर आमदनी में कर रही वृद्धि

newindianews

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 20 अगस्त को राज्य के किसानों, पशुपालकों, गौठान समितियों और समूहों को ऑनलाइन जारी करेंगे 1750 करोड़ रूपए

newindianews

DKS अस्पताल में भोजन वितरण कर कांग्रेसजनों ने मनाया गया राहुल गांधी का जन्मदिन

newindianews

Leave a Comment