Newindianews/CG शिवसेना के प्रदेश नेता आशीष परिडा के निर्देश पर शिवसेना की जिला इकाई ने नववर्ष के मौके पर चर्चित ललित महल में आयोजित होने वाली पार्टी पर प्रतिबंध लगाने के लिए एसपी को ज्ञापन सौंपा है। शिवसेना जिला उपाध्यक्ष देवराज साहू ने बताया कि पिछले कुछ समय से सनबर्न द्वारा आयोजित की जाने वाली पार्टियां लगातार विवादों में रही हैं। इसके साथ ही ललित महल भी अपनी शराब परोसने और अश्लील गतिविधियों के लिए चर्चा में रहा है। विशेष रूप से इन पार्टियों को रेव पार्टी के रूप में आयोजित किया जाता है, जिससे भारतीय संस्कृति और आस्थाओं को ठेस पहुंचती है।
मीडिया की खबरों के अनुसारदेवराज साहू ने आगे कहा कि, इस प्रकार के आयोजनों से समाज में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और युवाओं में गलत संदेश जाता है। ऐसे आयोजनों के जरिए अश्लीलता और नशीली दवाओं का प्रचार-प्रसार होता है, जो समाज के लिए हानिकारक हैं। शिवसेना ने इस मुद्दे पर कड़ी आपत्ति जताते हुए एसपी से ललित महल में इस तरह की पार्टियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपते समय शिवसेना के अन्य प्रमुख नेता भी उपस्थित थे, जिनमें संतोष शुक्ला, संजय सोनकर, सोनू साहू, किशन साहू, तेजस्वत परिहार और अन्य शिवसैनिक शामिल थे।