Newindianews/Raipur मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र बलौदाबाजार भाटापारा द्वारा प्रकाशित स्वरोजगार के बढ़ते कदम पुस्तक का विमोचन किया। उक्त पुस्तक का विमोचन शहीद वीर नारायण सिंह की स्मृति में आयोजित शहादत दिवस एवं श्रद्धांजलि समारोह सोनाखान के मुख्य मंच से किया गया। प्रकाशित इस पुस्तक में राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना ‘मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार’ के तहत स्वरोजगार को अपनाकर अपनी जिंदगी में बदलाव लाने वाले सफल एवं प्रभावी हितग्राहियों की कहानी है। जो अब सफल उद्यमी बन कर लोगों के लिए प्रेरणा बन गए है।
पुस्तक में छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति 2019-24 समेत उद्योग विभाग की समूची जानकारी मुहैया करायी गई है। इस पुस्तक का प्रकाशन कलेक्टर सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र बलौदाबाजार के महाप्रबंधक सत्येंद्र सिंह बघेल के विशेष प्रयासों से किया गया है। पुस्तक विमोचन के अवसर पर उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव द्वय श्री चंद्रदेव राय, सुश्री शकुंतला साहू, छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री शैलेश नितिन त्रिवेदी, कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राकेश वर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी हितेंद्र ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिक उपस्थित थे।