New India News
राजनीति

बीज उत्पादक किसानों ने धान पैदा कर अपराध किया है जो सरकार इनका धान नहीं खरीद रही – कांग्रेस

Newindaienews/CG प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि  बीज उत्पादक किसानों ने धान पैदा कर कोई अपराध किया है जो सरकार इनका धान नहीं खरीदने का तुगलकी फरमान  जारी किया है।तखतपुर के द्वारिका गुप्ता ने एमटीयू 1010 किस्म की, गोविंद साहू ने स्वर्णा एमटीयू 7029 किस्म की, लखन लाल साहू महामाया एवं स्वर्णा एमटीयू 7029 किस्म, मनोहर साहू स्वर्णा एमटीयू 7029 किस्म, राम सिंग साहू स्वर्णा एमटीयू 7029 किस्म का धान पैदावार की है जिसे सोसयटी में खरीदने से मना कर दिया गया है। पूरे प्रदेश में बीज उत्पादक किसानों के साथ सरकार यही दोहरा रवैया अपना रही है। धान खरीदी केन्द्रो पर बीज उत्पादक किसान हो या चाहे वो बीज निगम के हो या निजी बीज उत्पादन संस्थानो के हो उन पंजीकृत किसानों का धान सोसायटी के माध्यम से नहीं खरीदने का आदेश पारित कर दिया गया है और उन किसानों की सूची सोसायटी के सामने चस्पा कर दिया गया है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार का यह निर्णय गलत और किसान विरोधी है। बीज उत्पादक किसान जिनके पास 1, 2, 5, 10 हेक्टेयर भूमि है। वो किसान सिर्फ 1 हेक्टेयर या 2 हेक्टेयर का पंजीयन बीज उत्पादक प्रक्रिया केन्द्रों में किया है, बाकी शेष भूमि का पंजीयन पूर्व में सोसायटी में कर रखा है। मगर यह आदेश कुल रकबे पर पारित कर दिया गया है। किसानो अपने उस रकबे को जो बीज उत्पादक में पंजीकृत किया है। उसे छोड़कर बाकि उत्पादन सोसायटी में विक्रय करने का पात्र है। अतः शेष रकबे का भी धान खरीदी होनी चाहिये।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के दुर्भावना के चलते छत्तीसगढ़ के किसान व्यथित हैं। हरहुना धान की 80 प्रतिशत कटाई पूर्ण हो चुकी है, लेकिन धान खरीदी केंद्रों और संग्रहण केंद्रों में अभी तक समुचित मात्रा में बारदाने की व्यवस्था नहीं है, टोकन का अता पता नहीं, तौलाई जानबूझ कर बाधित की जा रही है। इसी तरह की अव्यवस्था के चलते परिवहन के अभाव में पिछली खरीफ सीजन का लगभग 26 लाख किं्वटल धान पिछले 10 माह में खराब हो गया, जिससे समितियो को सीधे तौर पर 1037 करोड़ से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा है। साय सरकार की दुर्भावना के चलते ही, सहकारी समितियों की स्थिति दयनीय हो चुकी है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं चाहती कि छत्तीसगढ़ के किसान अपना धान बेच सके इसीलिए यह सरकार तरह-तरह से अड़ंगेबाजी कर रही है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस मांग करती है बीज उत्पादक किसान जो धान के बीज पैदा करने पंजीयन कराया है और अपने अतिरिक्त कृषि भूमि में धान उत्पादित किया है जिसे बेचने के लिए पंजीयन कराया है सरकार उन बीज उत्पादक किसानों से भी धान की खरीदी करें।

Related posts

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया ट्वीट पहली मई यानी श्रमिक दिवस के दिन बोरे बासी खाकर श्रम का सम्मान करेंगे –

newindianews

टीएस सिंहदेव का चुनाव प्रभारी बनने से इंकार

newindianews

भाजपा का रवैया गैरकानूनी, अतिवादी और कानून और संविधान का माखौल उड़ाने वाला है-मोहन मरकाम

newindianews

Leave a Comment