Newindainews/CG IMC प्रमुख हज़रत मौलाना तौकीर रज़ा खान सहाब के निर्देश पर बरेली यूथ के “महानगर अध्यक्ष अलतमश रज़ा खान” ने अलीगंज के तेज़तार्र युवाओं की IMC ज्वाइन कराई”
“इस दौरान IMC प्रदेश संगठन प्रभारी नदीम कुरैशी,मिडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी, बरेली जिला अध्यक्ष फरहत खान, यूथ महानगर अध्यक्ष बरेली अलतमश रज़ा खान,तकदीरुल हसन, शहरोज़ बुखारी, मोहसिन खान अलीगंज के अमीर खान, यूथ के महानगर उपाध्यक्ष, मिर्ज़ा जैनुल बेग, यूथ के महानगर सचिव, फैजान मंसूरी, यूथ के महानगर उपाध्यक्ष शबाब खान वारसी आदि मौजूद रहे”