Newindianews/CG छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर में शहर ए कुतुब, कुतुब शाह रहमतुल्लाह अलेह का सालाना उर्स मुबारक मनाया जा रहा है उर्स के मौके पर अकीदत मंदो ने चादर और लंगर क़ुतुब सरकार के दर पर पेशकश भी किया जा रहा है बीते रात छत्तीसगढ़ के मशहूर कव्वाल सैफ सोहेल ने शानदार कलाम पेश ए नज़्र की इस खुशुसी मौके पर राजधानी रायपुर के युवा पार्षद कामरान अंसारी ने मंच पर बैठे सभी का फूलो के हार से इस्तेकबाल किया
रायपुर में कुतुब सरकार का उर्स मुबारक को बढ़ी ही शानो शौकत के साथ से मनाया जाता है प्रदेश भर से सभी धर्म के लोग यह ज्यारत के लिए इकट्ठा होते है पार्षद कामरान अंसारी ने भी प्रदेश के उन्नति और सभी को आपसी भाईचारा प्यार से रहने के लिए दुआ मांगी