New India News
देश-विदेशराजनीति

“हमर छत्तीसगढ़” आसिफ इक़बाल की कलम से…अंक 102

पान-गुटखा सेवन कर जगन्नाथ पुरी दर्शन नहीं कर सकेंगे,,,,

हमर छत्तीसगढ़ के पडौसी राज्य ओडिसा राज्य के पुरी में स्थित भगवान जगन्नाथ के मंदिर में दर्शन के दौरान पान-गुटखा का सेवन नहीं कर पाएंगे।जगन्नाथ पुरी मंदिर के अधिकारियों ने 1 जनवरी 2024 से पान-गुटखा का सेवन करते दर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर दी है।इस निर्णय की घोषणा जगन्नाथ पुरी मंदिर प्रशासन के मुख्य प्रशासक रंजनकुमार दास ने की है।प्रशासन के मुताबिक श्रद्धालुओं,सेवादारों व कर्मचारियों के लिए प्रतिबंध कड़ाई से लागू किया जावेगा।मंदिर परिसर में पान-गुटखा के सेवन पर प्रतिबंध के प्रति जागरूकता लाने का काम नवम्बर-दिसम्बर 23 से फैलाया जावेगा ताकि 1जनवरी 2024 से प्रतिबंध लागू किया जावेगा। इस नियम का उल्लंघन करने पर जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है।प्रशासन 1 जनवरी 2024 से ड्रेस कोड भी लागू करने जा रहा है।

चेकिंग में निजी कार से एक करोड़ का कैश बरामद,,,,

हमर छत्तीसगढ़ में महासमुंद ज़िले में कसडोल विधानसभा इलाके में चेकिंग के दौरान प्रायवेट कार से 1 करोड़ 12 लाख की बड़ी रकम बरामद की गई है।रकम इतनी बड़ी थी कि नोट की गिनती करने बैंक से मशीन मंगवानी पड़ी।संदूक में रखी रकम बाबत कार सवार लोग वैध कागज़ात पेश नहीं कर पाए।पूछताछ में रकम बैंक की बताई गई,जिस पर उन्हें कागज़ात लाकर दिखाने पर रकम वापसी की बात कही गई।तहसीलदार ने जब्त रकम पलारी थाने के सुपुर्द कर दी है।

योगेश अग्रवाल छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित,,,


हमर छत्तीसगढ़ में योगेश अग्रवाल पुनः छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए हैं।चुनाव में अध्यक्ष पद के वास्ते तीन नामांकन मिले रहे लेकिन चुनाव से पहले दोनों नामांकन वापस ले लिए गए।चुनाव अधिकारी ने योगेश अग्रवाल को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित कर दिया।गौरतलब है कि योगेश अग्रवाल एसोसिएशन में लगातार वर्ष 2000 से 2018 तक 18 वर्षों तक अध्यक्ष रहे।वर्तमान में,योगेश अग्रवाल ऑल इंडिया राइस मिलर्स एसोसिएशन के सींनियर वाइस प्रेसीडेंट,अंतरराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन के छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष भी हैं।इसके अलावा योगेश बहुआयामी संस्थाओं के भी अध्यक्ष भी हैं।

महादेव सट्टा ऐप की तपिश बढकर पुलिस तक पँहुचीं,,,,,,

हमर छत्तीसगढ़ में ठंड का प्रकोप शुरू हो रहा है तो दूसरी ओर महादेव सट्टा ऐप की ईडी-जांच की तपिश पुलिस विभाग का रुख करने लगी है।गौरतलब है कि महादेव सट्टा ऐप का दांव छत्तीसगढ़ से दुबई व देश के की ठिकानों को अपनी गिरफ्त में ले रखा है।महादेव सट्टा ऐप की ईडी- जांच का पहिया पुलिस के आला से निचले वर्ग की तरफ घूम गया है।पता चला है कि ईडी छत्तीसगढ़ के दो आला पुलिस अफसरों को पूछताछ के लिए बुलवा चुकी है जबकि ईडी कैश कैशियर असिम दास एवं कांस्टेबल भीमसिंह यादव को पहले ही रिमांड पर ले चुकी है।इधर,केंद्र सरकार ने महादेव सट्टा ऐप सहित 22 अवैध सट्टा ऐप व वेबसाइट्स के संचालन पर बैन लगा दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी को पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने दिया आमंत्रण,,,,

हमर छत्तीसगढ़ में महासमूंद प्रवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हैलीपेड पर मौजूद गरियाबंद नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने प्रधानमंत्री का स्वागत-अभिवादन किया और गरियाबंद आने का आमंत्रण दिया।श्री मेमन ने उन्हें जानकारी दी कि यहां भूतेश्वरनाथ मंदिर,राजीवलोचन मंदिर,कुलेश्वर महादेव मंदिर आने का आमंत्रण दिया और यह भी बताया कि यहां भाजपा की स्थिति बेहतर है।

कर्जदार युवक खेती से बना करोड़पति,,,,

हमर छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर के समीप सुरजपुर ज़िले के जरही गांव का एक युवक ईंट व्यवसाय में 15 लाख का बैंक का कर्जदार था लेकिन खेती को अपनाकर वह युवक राकेश गुप्ता अपनी मेहनत के दम पर आज करोड़पति बन गया है।यह युवक राकेश गुप्ता आज करीब 50 एकड़ में खेती कर रहा है और सालाना 40-50 लाख का व्यापार कर रहा है,साथ ही लगभग 150 लोगों को रोज़गार भी दे रहा है।इससे यह साबित होता है कि लोग मेहनत के दम पर क्या नहीं कर सकता और कर्जदार से करोड़पति बन सकता है।राकेश गुप्ता की यह कहानी वर्ष 2008 से 2011 के अंतराल की हैआज राकेश गुप्ता के पास खुद की 10 एकड़ जमीन है,जिस पर वह अपने भाई के साथ खेती कर रहा है जबकि 40 एकड़ खेती लीज़ पर लेकर खेती से कमाई कर रहा है।

छत्तीसगढ़ के चर्चित कवि-शायर, प्रखर पत्रकार,अभिनेता,सिंगर व दैनिक भारत भास्कर के प्रधान संपादक संदीप तिवारी*राज*फरमते हैं

कोई चिराग नहीं मगर उजाला है,,ग़ज़ल की शाख पे इक फूल खिलने वाला है..

Related posts

शरीक राईस खान ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओ से आमजन को कराया अवगत सोशल मीडिया लिखा…..

newindianews

श्रीलंका में फिर भड़के भारी विरोध प्रदर्शन, हजारों प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस

newindianews

निगम सभापति के जन्मदिन पर शहर कांग्रेस ने सम्मान समारोह आयोजित किया। 

newindianews

Leave a Comment