Newindianews दक्षिण विधानसभा जीतने के लिए प्रदेश कांग्रेस ने विभिन्न समितियों का गठन करते हुए जिम्मेदारी बांट दी है। कांग्रेस ने पहली बार सामाजिक बैठक समिति का गठन भी किया गया है मतलब समाज के लोगों को समाज के नेता साधेंगे राजीव भवन में हुई बैठक के बाद सामाजिक बैठक समिति,विधिक समिति, वार रुम, प्रोटोकाल समिति, मतदाता पर्ची वितरण समिति, कार्यालय व्यवस्था समिति,आय व्यय समिति, निगरानी समिति, भोजन व्यवस्था समिति में नाम तय कर दिए गए हैं। तत्काल में सभी से अपना कार्य निवर्हन प्रारंभ करने भी पीसीसी की ओर से कहा गया है।
सामाजिक बैठकों के लिए आठ नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। मुस्लिम वोटर्स से चर्चा करने महापौर एजाज ढेबर, फैजल रिजवी,साहू समाज से विधायक संदीप साहू, ब्राह्मण समाज प्रमोद दुबे व ज्ञानेश शर्मा, जैन समाज गजराज पगारिया, उधोराम वर्मा और देवेंद्र यादव(रायपुर) ओबीसी वर्गों में बैठकें कर समर्थन जुटाएंगे।